x

Google Pay से Recharge कैसे करे ( Prepaid, Postpaid और DTH )

How To Recharge With Google Pay से Mobile Phone और DTH का Recharge कैसे करे : अगर आपने अपने फोन मे google pay app install किया है और आप जानना चाहते है की इस app से recharge कैसे करते है तो ये पोस्ट आपकी मदद करेगी। 



अगर आपने अभी तक google pay install नहीं किए और google pay के बारे मे अधिक जानना चाहते है तो नीचे दी गयी 2 पोस्ट आपकी help करेंगी। 



google paye se recharge kaise kare, google pay se mobile phone ka rechaege kaise kare, google pay se dish dth ka rechaege kaise kare
Google Pay App Se Recharge Kaise Kare - PrePaid, PostPaid Aur DTH Ka


तो चलिये अब जानते है की google pay app से recharge कैसे करते है। 

Google Pay से PrePaid Mobile Number पर Recharge कैसे करे 


Google Pay App से आप Vodafone, Jio, MTNL, Airtel, Tata Docomo, Idea और BSML के prepaid number को recharge कर सकते है। 

Step 1 : सबसे पहले google pay app open करे। 


Step 2 : अब New Option पर क्लिक करे। 

Step 3 : अब First Option Mobile Recharge पर क्लिक करे। 

Step 4 : अब Enter Mobile Number मे आप जीस Prepaid Number को Recharge करना चाहते है उसे enter करे और नीचे > पर क्लिक करे।  

Step 5  : अब आप कोन सा plan लेना चाहते है उस amount पर क्लिक करे। 

Step 6 : अब Proceed To Pay पर क्लिक करे। 

Step 7 : अब आपसे आपका UPI Pin माँगेगा जिससे fill up करके right button पर क्लिक करे। 

बस हो गया आपका prepaid phone recharge। जिसको आप अपनी transaction history मे देख सकते है।  

Google Pay से Postpaid Mobile Number पर Recharge कैसे करे 


Google Pay App से आप Vodafone, Jio, Airtel, Tata Docomo, Idea और BSML के postpaid number को recharge कर सकते है। 

Step 1 : सबसे पहले google pay app open करे। 

Step 2 : अब New Option पर क्लिक करे। 

Step 3 : अब Second Option Bill Payments पर क्लिक करे। 

Step 4 : अब Postpaid Mobile पर क्लिक कर। 

Step 5 : अब जिस company का आप sim recharge करना चाहते है उसे select करे। 

Step 6 : अब Get Stared के button पर क्लिक करे। 

Step 7 : अब आपको Number पूछेगा, Number enter करके के बाद > पर क्लिक करे। 

Step 8 : अब Link Account पर क्लिक करे। 

Step 9 : अब Make Payment पर क्लिक करे। 

Step 10 : अब आप कितना Amount Pay करना चाहते है उसे भरने के बाद right पर क्लिक करे। 

Step 11 : अब Proceed To Pay पर क्लिक करे। 

Step 12 : अब आपसे आपका UPI Pin माँगेगा जिससे fill up करके right button पर क्लिक करे। 

बस हो गया आपका postpaid phone recharge. जिसको आप अपनी transaction history मे देख सकते है।  

Google Pay से Dish TV ( DTH ) पर Recharge कैसे करे 


Google Pay App से आप Airtel Digital TV, Dish TV, Reliance Digital TV, Sun Direct TV, Tata Sky और Videocon D2H को recharge कर सकते है। 

Step 1 : सबसे पहले google pay app open करे। 


Step 2 : अब New Option पर क्लिक करे। 

Step 3 : अब Second Option Bill Payments पर क्लिक करे। 

Step 4 : अब DTH (TV) पर क्लिक कर। 

Step 5 : अब जिस company का आप dth recharge करना चाहते है उसे select करे। 

Step 6 : अब Get Stared के button पर क्लिक करे। 

Step 7 : अब आपको dth number पूछेगा, डीटीएच number enter करके के बाद > पर क्लिक करे। 

Step 8 : अब Link Account पर क्लिक करे। 

Step 9 : अब Make Payment पर क्लिक करे। 

Step 10 : अब आप कितना Amount Pay करना चाहते है उसे भरने के बाद right पर क्लिक करे। 

Step 11 : अब Proceed To Pay पर क्लिक करे। 

Step 12 : अब आपसे आपका UPI Pin माँगेगा जिससे fill up करके right button पर क्लिक करे। 

बस हो गया आपका dth का recharge. जिसको आप अपनी transaction history मे देख सकते है। 

यह भी पढे :






Google Pay App Se Recharge Kaise Kare ( Prepaid, Postpaid और DTH ) इस How To Guide को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। blogging, seo, digital marketing, online पैसे कमाना और tech related नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए ProBlogHindi को पढ़ते रहिए। अगर आपको ये article helpful लगे तो इसे अपने दोस्तो के साथ share करे।