x

10 Latest Facebook Tricks in Hindi 2023 - Hidden FB Tricks & Tips, Secret Codes

Facebook Tips And Tricks in Hindi : facebook एक मजेदार और popular social network है, जिसका इस्तेमाल आज की तारीख मे हर कोई करता है। अगर आप facebook और interesting तरीके से चलाना चाहते है तो इस पोस्ट मे दिये गए facebook के tips, tricks और hacks ( facebook tricks in hindi ) आपकी मदद करेंगे। 



इन tricks का इस्तेमाल करके आप अपने facebook friends को आश्चर्यचकित कर सकते है। 

facebook tricks in hindi, fb tricks in hindi, facebook tips in hindi, fb tips in hindi, facebook hacks in hindi, facebook secret codes in hindi
Facebook Tricks in Hindi - Amazing FB Tips And Tricks

Best Facebook Tricks & Hidden Secret 202


1. आपके friends कोन सी photos को like करते है वो देखे 


अगर आप अपने facebook friends ने कोन कोन से photos को like किया है उन सभी को एक साथ देखने के लिए ये tricks आपके काम आ सकती है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने friends, boss, crush या किसी और पर नजर रख सकते है और अपना time save कर सकते है। 


इस के लिए आपको facebook पे सिर्फ ये search करना होगा -

Photos liked by your friend name 

example : Photos liked by dev

2. Facebook friends के सभी photos एक साथ download कैसे करे 


अगर आप अपने friends के सभी photos को download करना चाहते है तो ये trick आपके लिए बहोत helpful होगी। इस trick से आप अपने facebook friend के पूरे album को download करके save कर सकते है। 

इसके लिए आपको अपने google chrome browser मे एक extension install करना होगा। इस extension का नाम है DownAlbum.

उसके बाद आप जिसके photos download करना चाहते है, उसके profile > photos मे जाकर के album पर जाए। 

उसके बाद DownAlbum पर क्लिक करे और normal पर click करे। 

उसके बाद एक popup आएगा उसमे ok पर click करे। उसके बाद Save पर click करे। 

इतना करने पर आपके friend का पूरा album download हो जाएगा। 

Facebook Se Paise Kaise Kamaye - 10 Best Tarike in Hindi

3. facebook updates को schedule  करे 


अगर आप कोई product और service का promotion करना चाहते है, या फिर अपने दोस्तो को उनके जन्मदिन के लिए बधाई देना चाहते है, और आपकी भूलने की आदत है तो आपको ये trick बहोत मदद करेगी। 


इस trick से आप पहले से post का schedule बनाकर उसे निर्धारित time और date पर automatic publish कर सकते है। 

इसके लिए आपको एक tool का इस्तेमाल करना होगा जिसका नाम है - hotsuite

इस tool मे आपको free account बनाके अपनी post को schedule करने का और social media accounts को manage करने के बहोत सारे tools मिल जाते है। 

4. Facebook पर Blank Status और Comment कैसे करे 


अगर आप अपनी wall या किसी और की post पर blank message करके सबको surprise करना चाहते है तो ये trick इस्तेमाल करे। 

Blanks status, comment और message करने के लिए -

अपने keyboard से ALT + 0173 press करे और enter press कार्ड दे। और blank status update हो जाएगा। 

5. अपने friends की सभी post को एक साथ like कर दे 


Facebook पे अगर आप अपने likes बढ़ाना चाहते है तो आपको दूसरों के पोस्ट पर पर likes करना चाहिए। अगर आप एक एक कर के likes करते है तो आपका बहोत सारा time waste होगा, ये trick आपको अपने किसी भी friend की सभी पोस्ट को एक साथ like करने के लिए इस्तेमाल करन चाहिए। 

इसके लिए आपको एक chrome extension install करना होगा, जिसका नाम है - LikeItAll

इसको install करने के बाद auto like on कर दे और अपमे friend का profile open करे और extension पर click करे, जिससे सभी post like हो जाएंगे। 

6. Facebook पर videos का auto play बंद करे 


अगर आप facebook पर पोस्ट पढ़ते है तभी सभी videos अपने आप play होने लगते है, जिन मे से सभी videos को देखना आप पसंद नहीं करते है। इससे आपका data खपत होता है। इससे बचने के लिए ये trick आपकी मदद करेगी। 

इसके लिए facebook मे settings मे जाएं और Auto-Play Videos मे जाकर के off कर दे। 

7. किसी भी facebook video को save करे offline देखने के लिए


अगर आप facebook पर आपके किसी भी पसंद आने वाले video को save करके देखना चाहते है तो ये trick आपकी help करेगी। 

इसके लिए सबसे पहले अपने browser मे fbdown < https://www.fbdown.net/ > साइट open करे। 

उसके बाद facebook video का url copy करके इसके search box मे paste कर के download पर click करे। 


8. आपका profile किस किस ने देखा है वो जाने 


अगर आप देखना चाहते है की कोन कोन आपके profile को visit करता है तो इस trick का इस्तेमाल करे। 

इसके लिए आप सबसे पहले Social Profile View Notification नाम के chrome extension को install करे। 

उसके बाद अपने facebook account पर login करे अब आपको एक लिस्ट display होगी, जिसमे आपके profile पर किस किस ने देखा है वो दिखाई देगा। 

9. Facebook पर अपनी सारी history को एक साथ download करे


अगर आपने जबसे facebook इस्तेमाल करना start किया है तब से आज तक आपने क्या क्या activity की है वो जानना चाहते है तो ये trick आपकी मदद करेगी। 

इसके लिए facebook मे login करके Settings मे जाएँ। 

Settings मे Your Facebook Information पर क्लिक करे। 

उसके बाद Download your information मे view पर click करे। 

उसके बाद आप क्या क्या download करना चाहते है वो सब select करके create file पर क्लिक करे। 

उसके बाद थोड़ी देर process होने के बाद आप अपना सारा data download कर सकते है। 

10. Delete किए गए messages को recover करे 


अगर आपने delete किए गए facebook messages को वापस पाना चाहते है तो इस trick का इस्तेमाल करे। 

इसके लिए सबसे पहले facebook account पर login करे। 

उसके बाद settings को open करे। 

उसके बाद Download a copy of your Facebook data पर क्लिक करे। 

उसके बाद Start my archive मे messages को select करके download करे। 


Facebook Tricks in Hindi - Amazing FB Tips And Tricks इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज blogging, seo और internet के tips और tricks जानना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पर visit करते रहिए।