x

Website की Traffic कैसे बढ़ाए - 11 सबसे आसान तरीके

Website या blog बनाने के बाद सबसे कठिन काम है उसकी traffic को increase करना। मैंने ऐसी कई websites देखी है जिनपे बहोत अच्छा content है पर उन पर traffic लगभग ना के बराबर है।

Blog Website की traffic बढ़ाने के लिए आप onpage seo, off page seo, social media, online forums और questions and answer sites  का अगर आप सही तरीके से इस्तेमाल करे तो आप अपनी site बहोत सारा traffic प्राप्त कर सकते है।  

website ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarike
Website Ki Traffic Kaise Badhaye


How To Increase Traffic On Website Blog in Hindi

इस पोस्ट मे में आपको website पर ज्यादा से ज्यादा visitor कैसे लाते है उसके बारे मे detail मे जानकारी दूंगा। ये सभी practical methods मे खुद अपनी websites और blog के लिए करता है। तो अगर आप भी सीखना चाहते है तो एक भी point को miss किए बिना पूरी post पढे।


1. Old Posts को Update करे 


Webiste की traffic बढ़ाने ये तरीका मेरा सबसे favorite तरीका है, इस तरीके को उसे करके मैंने अपनी कई posts की search engine मे ranking increase करके बहोत सारी organic traffic हासिल की है। 

post ko update karke website ki traffic kasie bahdye,website ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarike
Old Posts Ko Update Kare  - Website Ki Traffic Kaise Badhaye

ब्लॉग पर बहोत सारी ऐसी posts होती है जो बहोत outdated हो चुकी होती है , example के तोर पे अगर आपकी पोस्ट है - 



Top 10 SEO Techniqes 2016

ये पोस्ट इसके title से ही लगता है की outdated है, तो google इसे high rank पे तो रखेगा नहीं, और नहीं कोई user इस पर click करेगा. 

ये तो सिर्फ एक example है, इसके अलावा भी बहोत सारी posts ऐसी होती है जिनको update करना बहोत जरूरी है। outdated posts को update करने से click threw rate बढ़ता है और आप high ranking प्राप्त कर सकते है।

ये तो बात हुई post के title की इसके अलावा अगर आपकी post का content अगर short है तो आप उसमे और points add करके उसे fresh बना सकते है। और post मे की गयी grammer mistakes को भी ठीक करे।

हमारी कई posts मे हम किसी और sites को जरूरी links देते है, अगर हमारी दी गयी links वाली website बंद हो जाती है या फिर किसी कारण वो page को delete कर देती है तो हमारी link broken link बन जाती है, और broken links को search engine बिलकुल पसंद नहीं करता। सो अपनी post को update करते समय links को एक बार check करके broken links को हटा दे। 

Google अपने algorithm मे time to time नए update करता रहता है, तो अगर आपके ब्लॉग की traffic google के update से कम हुई है तो भी आप अपनी post को नए algorithm update के हिसाब से update करके अपनी खोई हुई traffic वापस पा सकते है।

लेकिन इसका मलतब ये नहीं है की बार बार posts को update करते रहना, ऐसा करने से search engine की ranking गिरती है। आप post को साल मे बस एक दो बार ही update करे। 

2. Website की Speed Improve करे 


Google ने अपने recent algorithm update मे ये साफ कर दिया है की website की speed उसकी ranking का सबसे बड़ा factor है। और ऐसी कई sites है जिनकी ranking speed के कारण बहोत कम हुई है।


Organic search के अलावा कई study मे ये साबित हॉ चुका है की जिस web page को load होने मे 7 second से ज्यादा समय लगता है उसे 95% लोग छोड़ देते है।

तो अगर आपकी website की loading speed अगर slow है तो आप अपना बहोत सारा traffic गवा रहे है।

Website loading speed time slow होने के बहोत सारे कारण हो सकते है, उन मे से main है बहोत सारी javascripts, css scripts, बिन जरूरी plugins और widgets और बिना optimize की हुई images. 

Website की loding speed increase करने के लिए आपको अपनी website loading speed पता करना बहोत आवशयक है। इसके लिए वैसे तो Internet पर बहोत से tools मौजूद है, लेकिन मैं सिर्फ 3 tools ही use करता हूँ उसके बारे मे बताऊंगा। 

1. Google PageSpeed Tool

google pagespeed test tool,website ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarike
Google Pagespeed Tool - Website Ki Traffic Kaise Badhaye


2. Gtmetrix

gtmetrix,website ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarike
Gtmetrix - Website Ki Traffic Kaise Badhaye

3. testmysite.thinkwithgoogle.com 

website ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarikewebsite ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarike
testmysite.thinkwithgoogle.com - Website Ki Traffic Kaise Badhaye

ये तीनों tools use करने मे बहोत आसान है, आपको अपने web page का uri type करके enter दबाने प ये आपकी साइट का speed score बताएँगे। और speed improve करने के लिए कोन कोन के fix है वो बतायेंगे। अगर आप सही speed जानना चाहते है तो इन तीनों tools का एक साथ use करे।

अगर आपकी website wordpress पर है तो आपके पास बहोत से options मिल जाते है loading speed को improve करने के। लेकिंग अगर blogger पर blog है तो आप किसी भी free template का use न करे। free template मे बहोत सारे hidden scripts, css files और redirectors होते है, जो site को बहोत slow बना देते है। तो हो सके तो template को खुद ही optimize करे या फिर original templates का ही use करे। 

3. Post के Title को Optimize करे 


Blog post का title ऐसा रखना चाहिए की जिससे आप ज्यादा से ज्यादा क्लिक प्राप्त कर सके। organic search result मे अगर post का title आकर्षक हो तो उसकी ranking बढ्ने के सबसे ज्यादा chances है। 

post title ko optimize kare,website ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarike
Post Ke Title Ko Optimize Kare - Website Ki Traffic Kaise Badhaye

कई seo case study मे ये पाया गया है की post के title के starting मे targeted keyword का use किया है उनकी ranking बहोत srep ranking बहेतर होती है। तो अगर हो सके तो post के title की starting targeted keyword से ही करे।

Post के title को करने के लिए आप title मे modifiers का use कर सकते है, जैसे की best, top, instant, latest, fresh, easy etc.. अगर आप हिन्दी blogger है तो आप title को optimize करने के लिए - आसान, सरल, बहेतरीन, नए, तेज़, etc.. जैसे modifiers का use करे। जिससे click threw rate और srep बढ्ने के chance बढ़ जाएंगे।

Optimized title न की सिर्फ organic search के लिए important है, बल्कि इससे आप social media से भी बहोत सारी traffic प्राप्त कर सकते है।   

4. Viral Post लिखे 


अगर आप social media से traffic प्राप्त करना चाहते है तो आपको viral post लिखनी चाहिए। क्यूंकी हमारी normal post social media से ज्यादा traffic नहीं प्राप्त कर सकती है। उसका main कारण ये है की viral post share बहोत ज्यादा होती है। 

viral post likhe,website ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarike
Viral Post Publish Kare - Website Ki Traffic Kaise Badhaye

Viral post लिखने का कोई proper formula नहीं है, internet पर कब क्या viral हो जाए ये बता पाना असंभव है। लेकिन प्रयास करने मे कोई बुराई नहीं है। 


Viral post के idea खोजने के लिए आप google trend, twitter trend, youtube trend या फिर किसी भी trading topic पर try कर सकते है।

अगर आपका ब्लॉग किसी एक proper niche पर है, और आप अपने ब्लॉग पर अपने niche के हिसाब से viral idea खोजना चाहते है तो आपको buzzsumo का use करना चाहिए। Buzzsumo मे जाकर अपने niche के related top blog का url enter करे और check करे की उन blogs की कोन कोन सी post सबसे ज्यादा share हुई है, और उन मे से आपको जो योग्य लगे उस पर post लिख दे।

5. List Post लिखे 


List Posts की सबसे बड़ी खूबी ये है की इसे लोग share करना बहोत पसंद करते है। और अगर आप lucky निकले तो आपको बहोत सारी backlinks भी मिल सकती है।

list post likhkar website ki traffic badhaye,website ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarike
List Post Likhe - Website Ki Traffic Kaise Badhaye


List Post लिखने के लिए idea आपको अपने competitor blogs पर से ही मिल जाएगा। बस उस पर जाकर के सर्च करो Top, Best, List, Ideas etc.. 

List Post को अगर आप search engline मे high rank करवाना चाहते हो तो ज्यादा से ज्यादा points cover करने की कोशिस करो। अगर आपके competitor के blog पर top 10 है तो आप top 15 वाली post लिखो। 

List Post मे formating का भी ख्याल रखे, जैसे की header और sub headers.. 

उसके बाद आप उस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा share करने का प्रयास करे।

6. Bounce Rate कम करे 


ज्यादा bounce rate आपकी website की traffic के लिए danger है, इसकी वजह से आप अपनी बहोत सारी traffic खो सकते है।

bounce rate kam karke website ki traffic badhaye,website ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarike
Bounce Rate Kam Kare - Website Ki Traffic Kaise Badhaye


Website का bounce rate कम करने के लिए आपको website के सही bounce rate का पता होना बहोत जरूरी है, उसे जानने के लिए आपको अपनी website पर google analytics का use करना चाहिए। 

Google analytics की help से आप अपने ब्लॉग का सही bounce rate कर उसे ठीक कर सकते है। 
Website के bounce rate को कम करने के Tips :

1. Introduction Paragraph Short रखे - Website पे आने वाले ज़्यादातर लोग शायद ही intro पढ़ते है। अगर आप बहोत बड़ा paragraph लिखते है तो user आपके page को छोड़ दे उसके chance बढ़ जाते है। तो introduction paragraph को एक दो lines मे ही समाप्त कर के मैं post पर ध्यान दे।

2. Paragraphs को Sort कर दे - ज्यादा लंबे paragraph पढ़ने मे बहोत कठिन होते है, paragraphs की length ज्यादा से ज्यादा 4 lines की ही रखे।

3. अपनी साइट पर Pop Ups लगाना बंद करे - Pop Ups के बार बार आने से user experience खराब होता है। 

इसके अलावा आप अपनी पोस्ट मे उससे related न हो ऐसे content को हटा दे, जिससे उसेर distract ना हो। 

Internal Linking भी आपकी bounce rate कम करने मे बहोत help कर सकता है, जितनी हो सकते उतनी close internal links दे। बेकार की internal links हटा दे।

7. Social Media पर Hashtag के साथ Share करे


जैसे google पे हम keywords सर्च करते है, social networking sites पे वो काम hashtag करता है। hashtag एक keyword है social media के लिए। 

website ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarike
Social Media Par Hashtag Ke Sath Share Kare - Website Ki Traffic Kaise Badhaye


अगर आप instagram use करते होंगे तो आपको ये भी पता चल जाएगा की #hashtag को कितने लोग follow करते है। उससे आप hashtag कितना populer है ये जान सकते है।

आप इसी popularity का फायदा अपनी website की traffic badhane मे कर सकते है। इसके लिए twitter और facebook आपके लिए सबसे best plateform है। क्यूंकी इनपे आपको link share करने का मौका मिलता है।

Instagram पे आप post मे direct link नहीं use कर सकते है, लेकिन आप bio मे hashtag और link add कर सकते है. instagram का use आप अपने website का brand बनाने मे कर सकते है। 

Populer Hashtag के साथ आप अपनी website का hashtag बनाए, जैसे की हमारा ब्लॉग है ProBlogHindi.Com तो hashtag रहेगा #probloghindi. ऐसे ही आप अपनी साइट का hashtag बनाए और उसे populer बनाने के प्रयास करे। 

Internal Links का मतलब होता है की आप website पे एक page से दूसरे page को link देना। internal links अगर proper हो तो तो pageviews बढ़ते है और bounce rate कम होता है, जिसका सीधा असर आपकी website की search ranking पर होता है। तो अगर ranking बढ़ती है तो traffic तो automatic बढ्ने लगेगा।

internal link guide in hindi, website ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarike
Internal Links Structure Thik Kare - Website Ki Traffic Kaise Badhaye


कुछ लोग बिलकुल internal links नहीं बनाते और कुछ इतनी ज्यादा links बना देते है की user post से distract हो जाता है। 

internal links कितनी बनानी चाहिए ये महत्व पूर्ण नहीं है। और ना ही इसका कोई proper number बता सकता है की कितनी links से ranking पे फर्क पड़ता है।

internal links बनाते वक़्त सबसे महत्व पूर्ण ये है की वो link आपके post से कितनी related है। आपको जहां पे लगे के यहाँ पे internal link देनी चाहिए वहाँ दे सकते है।

आपको एक post मे कमसे कम 5 internal link तो बनानी ही चाहिए। 

9. Website को Mobile Friendly बनाए 


आप आजकल google search result मे शायद ही कोई ऐसी website देखोगे जिसकी design mobile friendly ना हो। 

website ko mobile friendly banaye, website ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarike
Website Ko Mobile Friendly Banaye - Website Ki Traffic Kaise Badhaye


Wordpress और Blogger के लगभग सभी themes mobile friendly होते है है। 

लेकिन कई बार post लिखते समय उसकी formating मे हम गलती कर बैठते है, जिससे page mobile मे सही तरीके से open नहीं होता। 

और ऐसे page को न तो user पसंद करता है और ना ही search engine. जिससे हम traffic गवा सकते है। 

Website mobile friendly है की उसकी report आपको google search console मे मिल जाएगी। वहाँ पर आपके कोन से page mobile friendly नहीं है उसका पता चल जाएगा और उसे आप ठीक कर सकते है।

10. Facebook Groups मे Help करे 


India मे facebook सबसे ज्यादा populer है और आपको हर तरह के बहोत सारे members वाले groups आसानी से मिल जाएंगे। 

facebook group se website ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarike
Facebook Groups Se Website Ki Traffic Kaise Badhaye

कई groups आपको direct post share करने की अनुमति देते है और कोई कोई नहीं देते है। जिन groups पे ज्यादा promotion होता है वहाँ आपको शायद member तो ज्यादा मिल जाएंगे पर website के visitor नहीं मिलेंगे, क्यूंकी वहाँ सभी अपना promotion करने मे interested है। 

तो आपको ऐसे groups find करने चाहिए जहां promotion नहीं लोगो की help की जाती हो। ऐसे groups मे आप लोगो के सवालो के जवाब देकर के उनकी help कर ने के लिए अपनी website की link comment मे post करके अपनी website की traffic बढ़ा सकते है। 

लेकिन बस promotion के चक्कर मे जहां जरूरी नहीं है वहाँ links share न करे। वरना facebook पर आपकी site spam list मे आ जाएगी।

11. Push Notification का Use करे 


Website के लिए जीतने important new visitor है उतने ही important return visitor भी है। return visitor मतलब वो visitor जो आपकी site पर बार बार आयें।

push notification use karke website ki traffic kaise badhaye, blog ki traffic kaise badhaye, how to increase website traffic in hindi, website ki traffic badhane ke tarike, blog ki traffic badhane ke tarike
Push Notification Use Karke Website Ki Traffic Kaise Badhaye 


पहले return visitor प्राप्त करने के सबसे बेस्ट तरीका था email subscribers लेकिन आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा होग जो emails पढ़ता होगा.

Web Push Notification एक browser based notification system है, जो आपकी साइट पर traffic बढ़ाने मे आपकी बहोत मदद कर सकती है।

इसमे जो आपके blog की notification को subscribe करता है उसे आप कोई भी message या post का link भेज सकते हो। 

इसके लिए आपको push notification service website पर से code genarate करके अपनी site पे लगाना होगा, वैसे तो बहोत सारी websites ये service free मे देती है, लेकिन One Signal दूसरी sites के मुक़ाबले ज्यादा बहेतर है, मे अपने ब्लॉग पर इसी का उसे करता हूँ।

ये बिलकुल youtube की notification की तरह आपकी post को आपके subscriber तक पहुँचाती है।

Conclusion

ये थे वो top 11 website के traffic बढ़ाने के तरीके जिनहे मे उसे करता हूँ, और बहोत सारी real traffic genrate करता हूँ। इसके अलावा दूसरे तरीको के बारे मे हम आने वाली पोस्ट मे बात करेंगे। 

अब आपकी बारी -

आपको इन मे से सबसे best तरीका कोनसा लगता है ? 
या

कोन सा तरीका आपके लिए working नहीं है? 

वो आप comment कर के बताएं।
Website की Traffic कैसे बढ़ाए - 10 सबसे आसान तरीके इस SEO Tutorial in Hindi पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आपके पास इस विषय पर कोई विचार है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स मे Share कर सकते है। अगर ये Article आपको Helpful लगे तो इसे Share करके अपने दूसरे Blogger दोस्तो की मदद करे।