x

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023 - 10 सबसे बहेतरीन तरीके

घर बैठे ऑनलाइन  इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए - ये तो सभी जानते है की इंटरनेट से पैसे कमाने के बहोत सारे तरीके है. लेकिन हर कोई सभी तरीको से पैसे नहीं कमा सकता, क्यूंकी सभी आसान नहीं है. उनके लिए आपके पास spacial knowledge होना जरूरी होता है और कुछ मे आपको पैसा invest करना पड़ता है.

इस पोस्ट मे हम "Internet से आसानी से पैसे कैसे कमाए", "Google Se Paise Kaise Kamaye" और " घर बैठे थोड़ा बहोत Smart Work करके Online पैसे कमाने के तरीके" कोन कोन से हैं जिनकी मदद से आप  बिना किसी investment या थोड़ा बहोत निवेश  के पैसे उसके सके उसके best तरीको के बारे detail मे जानेंगे.

internet se paise kaise kamaye, paise kamane ke tarike in hindi, make money online guide in hindi, online paise kamane ke tips, ghar baithe online paise kaise kamaye
Internet se paise kaise kamaye - sabse asaan tarike in hindi

Example के तोर पे अगर आप data entry jobs करना चाहते है, basically आपकी typing speed fast होनी चाहिए. आप article writing करना चाहते है तो आप की writing skill अच्छी होनी चाहिए. आप freelancer sites पे job करना चाहते है तो आपके पास कुछ spacial knowledge होनी जरूरी है.   



अगर आप bitcoin से पैसा बनाना चाहते है तो आपको उसमे पैसे invest करने पड़ते है. अगर आप एक student है तो आप पैसा नहीं invest कर पान बहोत मुश्किल है. और अगर कोई Internet से पैसे कमाना चाहता है और उसको इस field ने ज्यादा knowledge नहीं है तो 1 भी पैसा कभी invest नहीं करना चाहिए.  

How To Make Money Online in Hindi

इस पोस्ट मे हम बिना किसी spacial knowledge और बिना एक भी पैसा invest करे आसानी से Internet से पैसे कैसे कैसे कमाए उसके बारे मे जानेंगे. इस मे बताए गए तरीके बहोत आसान है. तो अगर आप इस field मे नए है या student है तो ये तरीके आपके लिए काफी helpful साबित होंगे.

1. Micro jobs Sites पे Simple Task करके

Online पैसे कमाने के सभी तरीको मे से सबसे आसान तरीका है micro jobs. दुनिया मे कई ऐसी micro jobs sites है जो आपको बिना किसी investment के पैसे कमाने का मौका देती है. 


Micro Jobs sites कैसे work करती है, उनपे किस तरह के काम करते है, वो payment कैसे करती है और सबसे best micro job site कोन सी है उसके बारे मे detail मे जानकारी : 

Micro Jobs sites कैसे काम करती है ?

Micro Jobs sites दो तरह से काम करती है : 1. Campaigns 2. Workers 

1. Campaigns : बड़ी या छोटी company जो अपने product या website का promotion करना चाहती है वो इन micro job sites पे simple task post करती है. जैसे की किसी के facebook page को जल्दी से बहोत सारे likes चाहिए, किसी को अपनी website को किसी targeted keywords को जल्दी rank करवाना हो या अपने product के लिए good reviews पाने हो तो वो इन sites पे pay करके अपने jobs को post करता है.

2. Workers : Workers या publish की गयी task को उसकी requirement के हिसाब से complete कर के पैसे कमाने वाला.

यह भी पढे : Youtube से पैसे कैसे कमाए ( Advance Instant Guide in Hindi )

Micro Jobs करने के लिए Basic Requirement :

1. Computer 

2. Internet

3. Email IDs

4. Social Profiles

5. Screen Shot लेने वाला Software

6. Internet की Basic जानकारी 

7. Paypal Account

8. Some Basic English Knowledge

यह भी पढे : Whatsapp से पैसे कैसे कमाए ( 4 सबसे आसान तरीके )

Micro jobs sites पे किस तरह के jobs मिलते है :

1. Facebook पे likes, comment और share करना 

2. Twitter पे twitt, retwitt और follow करना 

3. Youtube videos view करना 

4. Youtube पे channel subscribe करना 

5. किसी के लिए Youtube Channel create करना 

6. Websites visit करना 

7. Search engine पे search करना 

8. Amazon पे product का review लिखना

9. Youtube Videos पे Comment करना 

10. Websites पे sign up करना 

11. Facebook Page पर Link Post करना 

12. Forums मे comment करना 

13. अपने Blog या Website पे एक link देना 

14. Blog पर product की good review post लिखना 
15. Question And Answer sites पे answer लिखना 

इस के अलावा ऐसे ही simple task complete करने होते है. जिनहे आप कुछ minutes ने complete कर सकते हो.

यह भी पढे : Facebook से पैसे कैसे कमाए ( 10 सबसे आसान तरीके )

Micro Jobs sites पे work कैसे start करे : 

Micro Jobs sites पे वर्क करने के लिए सबसे पहले आपको उनपे अपने email address से register करना होता है. register करने के बाद आप को अपने inbox मे एक verify link मिलेगी. उस लिंक पर click करके आपको अपना account verify करना पड़ेगा.


Genuine Micro Jobs Sites के Rule काफी Strict होते है. तो अगर आप उनपे block नहीं होना चाहते है तो अपने computer से सिर्फ एक ही account बनाए.

Account Verify करने के बाद आप login करके micro jobs sites के dashboard पर पहुँच जाएंगे. उसमे सबसे पहले आप payment किस तरह से पाना चाहते है वो select कर ले. ज़्यादातर सभी paypal से ही payment करती है.

सबसे महत्वपूर्ण ये है की आप जिस micro job site पे work करते है वो minimum कितना payout करती है वो जान ले. 

Payment method को verify करने के बाद आप dashboard पर देखेंगे की बहोत सारे task की लिस्ट होगी. हर एक task का payment अलग होता है. एक task complete करने पर आप  $ 0.05 से $ 1.00 कमा सकते हो.      
Task Complete होने के बाद आपको उस task के required proof submit करने पड़ते है. कुछ task मे आपको screen shots submit करने पड़ते है, इस लिए आप कोई screenshot software use करके screenshot upload कर सकते है.

उसके बाद 1 या 2 दिन मे उनकी team आपका complete किया हुआ task check करती है, और अगर सब कुछ सही रहा तो वो आपके account मे task का payment add कर देते है.

Micro Jobs मे आपको उनही task को चुनना चाहिए जो आप कर सकते हो. अगर आप बहोत सारे task complete कर देते हो, और उन मे से ज्यादा अगर गलत होते है तो आपको अच्छे task मिलने मे दिक्कत आ सकती है.
Micro Jobs Sites Payment कैसे करती है ?

लगभग सभी micro jobs sites paypal से payment करती है. और उनका minimum payout $10 से $ 20 तक होता है. 

इन sites से payment पाने के लिए आपको payment option मे paypal select करके अपना paypal email add करना होता है.

जब आप minimum payout cross करते है तब आपको payment की request करनी होती है. payment की request करने के बाद वो आपके mobile number पे verify करने के बाद 2 से 4 दिन मे payment कर देती है.

यह भी पढे : घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ( 10 Best Online Jobs )

सबसे बेस्ट micro job साइट कोनसी है ?

सबसे बेस्ट और genuine micro job site है - microworkers.com. ये साइट बहुत पुरानी है और ईस पे दुनिया मे बहुत सारे work करते है.

इसके अलावा आप जब भी कोई micro job साइट join करे तो उसके बारे मे थोड़ा बहोत research कर लीजिये. क्यूंकी आज कल बहोत सारी fraud sites चल रही है.

2. Online Survey Sites पर Survey करके

Internet से पैसा कमाने का दूसरा आसान तरीका है online survey sites. इन sites पे आपको कुछ online survey complete करने है और complete करने पर पैसे मिलते है.

Online Survey साइट पे work कैसे करे ?

इन sites पे work करने के लिए सबसे पहले आपको अपने email id से register करना होता है. register करने के बाद सबसे पहले अपना profile complete तरीके से submit करना होता है.

यह भी पढे : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ( 6 सबसे आसान तरीके )

Profile मे आपको basic question पूछे जाते है, जैसे की आपका नाम, job, salary, आप किस field मे कम करते है etc.

Online survey sites जब भी आपके profile से match कोई survey आता है उसे आपको email कर देती है और ये भी बताती है की उस survey के लिए कितना time लगेगा और उसका कितना payment मिलेगा.

कुछ survey sites बहोत सारे survey देती है और कुछ बहोत कम. सो अगर आप बहोत सारे surveys पाना चाहते है तो अपना profile बहोत अच्छी तरीके से complete और edit करते रहना चाहिए.

यह भी पढे : पैसे कमाने के 35 Best Apps [ 100% Working ]

Survey Sites Payment कैसे करती है ?

ज़्यादातर survey sites paypal से payment करती है. कुछ payment के तोर पे gift card देती है जिनका use आप online shopping sites पे करके कुछ buy कर सकते हो.

survey sites पे work करने से पहले दो बाते आपके लिए जानना बहोत जरूरी है. एक तो वो payment कैसे करती है और दूसरा उनका minimum payout कितना है.

Online Survey Sites पे Work Start करने से पहले उनके बारे मे कुछ research करना बहोत important है. सबसे पहले तो उनके reviews पढ़ ले, उसके बाद वो sites किस country से operate करती है और उनकी Alexa rank क्या है.       

आप एक साथ बहोत सारी survey sites पे register कर ले, जिससे आपको बहोत सारे survey मिल सके.

यह भी पढे : 25 Best Online पैसे कमाने की Website List ( 100% Genuine )

Kya Paid Survey Sites पे काम करना चाहिए ?

बिलकुल नहीं. जब आप online survey sites के बारे search करेंगे तो आपको बहोत सारी ऐसी survey sites मिलेंगी जो आपको कहेंगी की आपको कुछ पैसे लगाने होंगे, जिससे वो आपको बड़े बड़े survey देंगी.

जो पहले आपसे पैसे मांगे वो sites 99%  fraud होती है. इस लिए इन sites से दूर रहना चाहिए.

Online Survey Sites पे ज्यादा पैसे कमाने के tips :

Online survey साइट पे काम करने वाले लोगो की सबसे बड़ी शिकायत ये उन्हे बहोत कम survey मिलते है. तो अगर आप इन sites से बहोत survey पाना चाहते है तो नीचे दिये गए tips को follow कर जिससे आपको बहोत survey मिल सके.

1. अपना profile complete कर दे.

2. ज्यादा तर survey IT, Health और Insurance field के होते है. इस लिए आप IT filed का profile बनाए.

3. जो आपने profile ने लिखा ही उसे याद रखे, क्यूंकी जब आपको survey मिलता है तब वो आपसे सबसे पहले वही question पूछते है. अगर आपने अपने profile से विपरीत answer दिया तो वो आपको survey भेजना बंद कर देंगे.

4. अपना email inbox नियमित check करते रहना चाहिए.

5. survey करते समय question का answer सही तरीके से दे. और जल्दी कोई survey complete ना करे.

यह भी पढे : Google Adsense से पैसे कैसे कमाए

3. Free Bitcoin Sites से

 ये तो सब जानते है की bitcoin की price दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और आने वाले समय मे बहोत high होने वाली है.  

Online कुछ sites है जो आपको free मे bit coins कमाने का मौका देती है. आप इन sites पे कुछ basic task करके bitcoins earn कर सकते हो.

इन sites पे पैसा कमाने के लिए आपके पास bitcoin id होनी जरूरी है. आप किसी भी bitcoin sites से free ने register करके अपनी unique id बना सकते हो.

Bitcoins कमाने वाली sites पे किस तरह से काम करते है  :

सबसे पहले तो आपको इन sites पे register करना होता है. उसके बाद अपने payment option ने अपनी unique bitcoin id submit करनी होती है.

इन sites पे आपको micro jobs sites की तरह basic task complete करने होते है.  जैसे की websites visit करना और ऐसे ही basic task.

किसी site पे work करने से पहले इनके बारे मे थोड़ा बहोत research कर ले. और bitcoin के बारे मे भी थोड़ा बहोत basic जान ले.       

4. Online T-Shirt Design कर के Sell करके 

Online T-Shirt design करके आप बिना investment के बस थोड़ी बहोत महेनत करके पैसे कमा सकते हो. बस आपको online थोड़ा बहोत design करना होता है और उसे social media पे promote करना होता है.

Online बहोत सारी websites है जो आपको free मे t-shirt design करने का मौका देती है. इन sites पे work करने के लिए आपके पास थोड़ा बहोत graphic design का knowledge और socail media पे promotion कैसे करे उसका पता होना चाहिए. 

सबसे पहले आप को best t-shirt design करने वाली site पर register करना होता है. उसके बाद आप अपना profile और payment किस तरह से पाना चाहते है उसे complete करना होता है.

उसके बाद आप उनके design page पर जाकर आप t-shirt को design कर दे. design complete होने के बाद आप को उसका price कितना रखना है वो select कर ले. ये sites आपको बताएगी के t-shirt बनाने मे उसको कितना खर्चा आयेगा और sell होने के बाद आपको कितना commission मिलेगा.

उसके बाद आप को एक link दी जाएगी जिसे आप कहीं पर भी share कर के promote कर सके.

Online T-Shirt को promote करने के best टिप्स :

1. सबसे पहले उस t-shirt के photo को link के साथ आप अपने friends को whatsapp पर share करे.

2. जीतने भी whatsapp group है उनमे share करे.

3. Whatsapp  आपको लगता है जिन जिन लोगो को आपका product पसंद आयेगा उनकी एक broadcast list बना दे. जिससे दूसरी बार आपको एक एक को product share न करना पड़े.

4. Product को hike के groups मे share कर दे.

5. Facebook पर अपने profile की timeline पर share कर दे.

6. एक Facebook Page बनाए और लोगो को उसको like करने के लिए invite करे.

7. बड़े बड़े Facebook Groups जिनपे ज्यादा member active हो उन्हे join कर ले. और उस पे अपने product को share करे.

8. इसके अलावा आप blogspot पे एक free blog बना ले और अस पे अपने product के बारे मे पोस्ट लिखे.  

Online T-Shirt Company Payment कैसे करती है :    

ये company अलग अलग तरह से payment करती है, जैसे paypal और direct bank transfer.

आप जिस t-shirt को sell करना चाहते है, उसके minimum order complete होने के बाद ही company t-shirt बनाएगी और उसे sell करेगी. वो लगभग 10 से 30 के बीच ही होता है.

जब भी आपका t-shirt sell होगा तो वो company अपना खर्चा निकालकर आपको आपका commission pay कर देगी.

5. Simple Captcha Solving Jobs कर के 

आप अगर अपने free time मे कुछ पैसे कमाना चाहते है तो captcha solving jobs आपके लिए best है. ये बहोत आसान online work है.

Captcha एक image होती है जिसमे कुछ text likha हुआ होता है. ये एक basic typing job है. अगर आप अपनी typing speed बढ़ाना चाहते है तो आप ये job अवश्य कर, जिससे typing speed भी improve होगी और पैसे भी मिलेंगे.

सबसे पहले आप को genuine captcha site पर register और verify करना होगा. उसके बाद आपको एक basic test देना होगा, जो बहोत आसान होता है.

उसके बाद आपको captcha solving का work start करना होगा. captcha solving sites 1000 captcha solve करने पर आपको $ 0.50 से $ 2 तक pay करती है.

लगभग सभी captcha solving sites paypal से payment करती है. और सबका minimum payout अलग अलग होता है.

कई साइट register करने से पहले कुछ fees मांगती है. उन sites पे भूल कर भी work न करे. online कई लोग आपको ऐसे मिलेंगे जो आपको कहेंगे की आप ऐसे sites पे work कर आपको convince करने के लिए आपको fake payment report भी दिखाएंगे. वो बस उन sites से कुछ referral earning करने के लिए ऐसा करते है.

अंत मे बस इतना ही कहना चाहूँगा की इस सब तरीको को आप full time job की तरह न ले. इनपे आप online carrier नहीं बना सकते है. ये तरीके new bloggers जिन्होने blogging अभी अभी start की है, students जो कुछ पैसे कमाना चाहते है या social media marketing के बारे मे learn कर रहे है उनके लिए helpful साबित होंगे.

खास कर के new blogger, क्यूंकी blogging start करने के बाद ब्लॉग से कमाई होने मे थोड़ा बहोत टाइम लगता है. तो आप इन तरीको से थोड़ा बहोत पैसे कमा करके अपने खर्चे निकाल सकते हो, और micro works करने से आपको website का promotion कैसे करते है उसकी training मिल जाएगी.

इन तरीको से आप learn के साथ कुछ earn कर सकते हो. बस आपको दिन मे 2 से 3 घंटे work करना होगा.

यह भी पढे : Online Business कैसे Start करे ( Step By Step Guide in Hindi )
Internet से पैसे कैसे कमाए Without Investment - 5 सबसे आसान तरीके इस article को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद. अगर आप online पैसे कैसे कमाए, blogging मे successful कैसे बने और search engine optimization के बारे मे basic से advance तक हिन्दी मे learn करना चाहते है तो Pro Blog Hindi पर new updates पढ़ते रहिए.

अगर आपको ये post helpful लगे तो इसे share करना मत भूले. और कोई आपका question है तो comment box मे लिख दे.