x

Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 - 10 सबसे बेस्ट तरीके हिन्दी मे

How To Make Money Online From Facebook in Hindi : Facebook दुनिया का सबसे बड़ा social network है. जिसके users की संख्या 2 अरब से ज्यादा है, जो chaina ( 1.4 अरब ) और india ( 1.3 अरब ) की population से भी ज्यादा है. अगर आज facebook को एक country बना दे तो वो दुनिया की सबसे बड़ा देश होगा. अगर आप भी ( How To Make Money From Facebook Pages & Groupsफेसबूक पैसे कैसे कमाए उसके सबसे बहेतरीन तरीके जानना चाहते है तो इस article को अंत तक पढे।

facebook se paise kaise kamaye, how make money from facebook in hindi, facebook se paise kamane ke tarike in hindi, best ways to make money from facebook full guide in hindi
Facebook से पैसे कैसे कमाए - 10 सबसे आसान तरीके
Internet से जुड़ा हर एक इंसान आज facebook use करता है. हम मे से कई लोग दिन के कई minutes या hours facebook पे waste करते है. तो अगर हम facebook का सही इस्तेमाल करे तो हम facebook से बहुत सारे पैसे कमा सकते है.


Facebook से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके

फेसबूक से पैसे कमाने के बहोत सारे तरीके है, लेकिन इस पोस्ट मे हम 10 सबसे आसान तरीको के बारे मे बात करेंगे। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद facebook से earning कैसे करे, facebook page बना कर पैसे कैसे कमाए और facebook groups से पैसे कैसे कमाते है उसके बारे सारे doubts clear हो जाएंगे।

1. Facebook Instant Article से

Facebook instant article फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका सबसे आसान और direct तरीका है. facebook instant article से आप google adsense की तरह direct ads display करके पैसे कमा सकते हो.


सबसे पहले आपको facebook instant article पे sign up करना होगा. facebook instant article पे signup करने के लिए आपके पास एक facebook page और दूसरा एक blog होना चाहिए. अगर आपके पास already कोई page है तो आप उससे connect करके signup कर सकते है.

अगर आपके पास facebook page नहीं है तो आप new page free मे create कर सकते हो. दूसरा अगर आपके पास कोई blog नहीं है तो आप blogspot पर free blog बना कर sign up कर सकते हो.

Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए ( सिर्फ 5 मिनिट मे )

Signup करने के बाद आपको अपना ब्लॉग facebook instant article के साथ verify करना होता है. facebook instant article से blogspot blog पर setup कैसे करते है उसके बारे मे detail मे जानने के लिए ये पोस्ट पढे.  


Facebook instant article का setup करने के बाद आपको facebook audience network पर अपनी detail submit करनी होगी. और ad units create करके उसे अपने blog की post पर लगाने होंगे.  

जब भी आप अपने ब्लॉग की instant article से connect की गयी link को facebook पर share करेंगे तो वो उसमे facebook के ads दिखेंगे. और ads पर मिली click से आप पैसे कमा सकते हो.

Facebook Audience Network पर जब आपका payment $100 को cross करेगा, तब facebook आपके bank account मे या paypal से मिल जाएगा.   

यह भी पढे : WhatsApp से पैसे कैसे कमाए - 4 सबसे आसान तरीके

2. Facebook पर Videos Upload करके या Live Chat से

Facebook पे पैसे कमाने का दूसरा सबसे आसान तरीका है facebook पर videos upload. इस method मे आपको facebook पर videos upload करने होंगे और असपे facebook के ads से आप youtube की तरह पैसे कमा सकते हो.

Facebook videos से monetize करने का feature अभी सिर्फ United States, Spain, Colombia, Mexico, and Argentina जैसी countries के लिए ही enable है. india मे 2019 तक ये feature enable हो जाएगा.   

Facebook videos से आप 2 तरह से earnings कर सकते है. एक facebook par videos upload करके और दूसरा facebook के live stream से.

यह भी पढे : Youtube से पैसे कैसे कमाए ( Step By Step Complete Guide in Hindi ) 

Live Stream से पैसे कमाने के लिए आपके पास 2000+ followers होने चाहिए और आपके live steam को देखने वालों की संख्या 300+ होनी चाहिए. अगर आपके पास 2k+ follower है तो आप और live stream करते है तो आपको एक notification मिलेगा. जिससे आप monetize कर सकते हो.

Facebook videos से जो पैसा बनेगा वो आपको paypal और direct bank से मिल जाएगा.

 यह भी पढे : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए - 6 सबसे आसान तरीके 

3. Product या Brand का Promotion करके

Facebook पे आप brand या products का promotion करके भी paisa कमा सकते हो. उसके लिए आपके पास facebook page होना चाहिए वो भी 10K+ likes के साथ.


Internet पर आपको बहोत सारी sites मिल जाएगी product प्रमोशन के लिए. बस आपको उन sites पे signup करके आपको दिये गए product को promote करना होता है.

Facebook पर Brand या Product promote करने की Sites की List  : 

  1. Famebit 

  2. InstaBrand

  3. Hypetap

4. अपना Product या Ebook Sell करके

Facebook पर आप अपना product sell करके या ebooks sell करके पैसे कमा सकते हो. facebook पर बहोत सारे option है product को sell करने के लिए.

अगर आपके पास कोई product है तो आप उसका offer create करके sell कर सकते हो. product का promotion करने के लिए आप facebook page या facebook group की मदद ले सकते हो.

अगर आप एक writer है तो आप अपनी ebook create करके उसे amazon या किसी और साइट पे sell करने के लिए upload कर दे. उसके बाद आप facebook पर उस ebook का promotion करके बहोत सारी sell पा सकते हो.

यह भी पढे : 24 इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके

5. Affiliate Marketing करके 

India मे बहोत सारी affiliate marketing sites है, जैसे amazon, flipkart, hostgator.. etc. जिन पे आपको हर प्रकार के products मिल जाएंगे promote करने के लिए.

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आप अपने interest के हिसाब से network join कर ले. network join करने के बाद आपको products की affiliate links बनानी होती है.

Affiliate Marketing क्या है और उससे पैसे कैसे कमाए

links बनाने के बाद आप को उस product के बारे मे detail मे जान ले, उसके pros क्या है और cons क्या है. उसके बाद उस product के बारे मे 10 से 15 lines की एक short post लिखनी होगी.

उसके बाद product की high quality image के साथ short post के last ने affiliate link को post कर दे. और उसे उस product के related groups ने share कर दे.

facebook ज़्यादातर affilite links को पसंद नहीं करता है. अगर आपको भी link post करने मे problem आए तो आप google url shortener से link को short करके पोस्ट करदे.

जब भी कोई आपकी link से कुछ buy करेगा तो आपको आपका commission मिल जाएगा.

यह भी पढे : मोबाइल फोन से पैसे कमाने के 35 बेस्ट Apps

6. Link Short करके

Internet पर kuch link shortener sites है जो link को short करके पैसे कमाने का मौका देती है. बस आपको उन short link को facebook पर promote करना होगा.

सबसे पहले कोई link shortener sites join कारले और अस पे अपना profile और payment की detail complete कर दे.

उसके बाद ऐसी site को खोजिए जिनपे viral content, videos, latest movies या एसा content जिस पे ज्यादा से ज्यादा click मिले.

उसके बाद उन pages की list बनाए और उसे link shortener sites पे जाकर उन pages के url को short कर दे.

उसके बाद short link facebook पर बड़े बड़े groups मे share कर दे. facebook पर ऐसे groups join करे जिनपे members की संख्या ज्यादा हो.

फिर जब भी कोई आपकी link पे click करेगा तो सबसे पहले वो link shortener sites के ad page पर जाएगा. और कुछ second के बाद वो content वाला page open होगा.

जीतने clicks आपको मिलेंगे उतना पैसा आपके account मे plus हो जाएगा.

यह भी पढे : 25 Best Online पैसे कमाने की Website List ( 100% Genuine )

7. Websites का Promotion अपने Facebook Page पर करके

Facebook पर आपके पास अगर कोई big page है तो आप websites या blogs का promotion करके पैसे कमा सकते हो. 
दुनिया मे internet पर रोज लाखों sites और blogs create होते है. और उनके promotions के लिए भी बहोत सारा advertisement पैसा खर्च किया जाता है.

बहोत सारे likes के साथ एक Facebook page promotion के लिए बेस्ट place है. क्यूंकी उस पर उसके topic से related audience आसानी से मिल जाती है.     

तो अगर आपके पास भी ऐसा कोई fb page है तो आप उसके about section मे website promotion का offer दे सकते है. या आपके page से related new blogger को promotion के लिए contect कर सकते हो.

इसके सिवा आप fiverr जैसे freelancer sites पे भी अपनी service post करके अपने facebook page को monetize कर सकते है.

8. Facebook Page को Sell करके

आपके पास कोई old facebook page है जिसे आप नहीं चलाना चाहते है तो आप उसे sell करके भी पैसे कमा सकते हो.

Facebook page sell करने के लिए सबसे पहले तो आप अपने facebook groups या whatsapp groups मे contact करे. या ऐसे website owner से contact कर जिनहे आपके page से कुछ help मिले.

Facebook groups मे page sell करने के बारे मे बात करते समय page का नाम discus ना करे क्यूंकी facebook आपको block कर सकता है, क्यूंकी उसकी policy के हिसाब से page sell करना illegal है.  

अगर आप direct page sell नहीं कर पा रहे हो तो आप fiverr जैसी freelancer sites पे उसके बारे मे offer create कर सकते है.

उसके अलावा आप FanPage Cash या Online Forums पे अपने page को sell कर सकते हो.

9. Facebook Group से पैसे कमाए 

Facebook Groups किसी भी product के promotion का सबसे best place है. क्यूंकी अस पे targeted product के लिए सही तरीके की audience आसानी मिल जाती है.

अगर आप के पास को Group है और आप उससे पैसे कमाना चाहते हो तो आपके पास बहोत अच्छा मौका है. सबसे पहले तो अपने group के rules strict रखे जिससे group मे लोगो का interest बना रहे.    

अपने group मे आप किसी website owner को उसकी post share करने के लिए paid offer दे सकते हो. affiliate product sell करके भी पैसा कमा सकते हो.

अगर आप उस group को आगे नहीं चलाना चाहते है तो आप उसे sell करके भी पैसे कमा सकते हो.

10. CPA Marketing करके 

CPA का मतलब है Cost Per Action. Affiliate Marketing मे जब हम कोई product sell करते है तब हमे commission मिलता है, जब के CPA marking मे हमे जब user कोई action करता है तब commision मिलता है.  

CPA मे आपको अपने cpa link से user को targeted website तक ले जाना होता है. उसके बाद CPA offer मे दी गयी specification के हिसाब से action होने के बाद आपको commission मिलता है.

Actions अलग अलग types के होते है, जैसे की sing up करना, app download करना, mobile number enter करना, pincode या zipcode enter करना, video देखना etc. 

सबसे पहले आपको एक CPA network join करना होगा. उसके बाद आपको CPA offers मे से जिस offer को आप promote करना चाहते है उसका link create करना होगा.

Facebook ज़्यादातर cpa links को direct accept नहीं करता, तो उसके लिए आपको एक landing page create करना होगा.

उसके बाद अपने landing page की लिंक आप facebook पर share करके promote कर सकते है. उसका promotion करने के लिए आप facebook page और groups का use कर सकते है.

CPA marketing बहोत आसान है, और fast पैसे कमाने का बहोत तरीका है.     

List Of Best CPA Network Sites For Facebook :

1. ClickBank 

2. MaxBounty 

3. Clickbooth

4. GlobalWide Media

5. Above All Offers

Conclusion :

अगर आप passion के साथ smart work करते है तो आप facebook से बहोत सारे पैसे कमा सकते है।

यह भी पढे : इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 

Thanks for reading facebook se paise kaise kamaye - facebook se paise kamane ke best tarike in hindi. अगर आपको इस पोस्ट मे दिये गए methods के बारे मे कोई सवाल है तो आप नीचे comment box मे पूछ सकते है.

अगर आप blogging, seo, make money online या technology से जुड़ी हुई नयी बातें सबसे पहले अपने inbox मे पाना चाहते है तो आप ProblogHindi Blog को subscribe करे और facebook पर हमारा page लाइक करे. email को verify करना न भूले.

अगर ये article आपको helpful लगे तो इसे share करे ताकि आपके friends को भी कुछ help मिल सके.