x

Google Pay (Tez) App क्या है पूरी जानकारी हिन्दी मे

Google Pay क्या है ? What is Google Pay in Hindi : India मे जबसे नोटबंधी हुई थी, तब से बहोत सारे online payment apps का इस्तेमाल बहोत बढ़ा है। अब आप को छोटे बड़े payment के लिए cash देने के या बैंक मे जाने की जरूरत नहीं है, आप बस अपने मोबाइल फोन से ही ये कम बस कुछ seconds मे कर सकते है। जैसे की mobile recharge करना, dth recharge करना, electricity बिल भरना, बस के या ट्रेन के टिकट प्राप्त करना या किसी के बैंक अकाउंट मे पैसे भेजना एत्यादी। 

google pay kya hai,google pay download kaise kare, google pay se paise kaise kamaye, google pay features in hindi
Google Pay (Tez)  App Kya Hai Puri Jankari Hindi


वैसे तो बहोत सारे Apps है इन सब कामो को करने के लिए लेकिन अगर आप google की security के साथ secure payment करना चाहते है तो google pay app आपके लिए बहोत फायदेमंद है। google pay एक UPI based app है, जिसको आप अपने bank account से direct connect करके payment send या receive कर सकते है। 



इस article मे हम google pay क्या है, ये कैसे काम करता है, इसके features कोन कोन से है, इससे पैसे कैसे भेजते और receive करते है, इससे mobile phone या dth recharge कैसे करते है, google pay account कैसे बनाते है और google pay app से पैसे कैसे कमाते है उसके बारे मे detail मे जानेंगे।

Google Pay क्या है और काम कैसे करता है 


सबसे पहले ये जानते है की google pay है क्या। Google Pay एक UPI आधारित Online Payment App है, जिसे 19 Sep 2017 को भारत के finance minister श्री अरुण जेटली के हाथों launch किया गया था। शरूआत के समय मे इसका नाम Tez App था जिसे थोड़े समय पहले Google Pay App रखा गया है। 


जैसा की आपको बताया google pay एक UPI based app है, ये दूसरे UPI apps BHIM, Phone Pe के जैसे ही काम करता है। जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस एक mobile phone और एक bank account जो आपके mobile के साथ connect हो उसकी जरूरत पड़ती है। 

इसके अलावा आप इसके एक नए feature Tez Mode के द्वारा किसी भी google pay user को direct payment कर सकते है, जैसे हम blue tooth से एक दूसरे के फोन मे files भेजते और receive करते है। 

Google Pay के Features कोन कोन से है 


अब बात करते है इस app के features के बारे मे जो इस app को दूसरे online wallet app से अलग बनाता है। 

1. Tez Mode : इस app का ये feature सबसे अलग और बहेतरीन feature है। tez mode के जरिये आप भी दूसरे फोन जिसमे यह app install हो उस पे direct पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है। ये feature high frequency sound technology का इस्तेमाल करके दूसरे फोन को find करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको app के home screen पर ही tap for tez mode का option मिल जाएगा। 


2. इस्तेमाल करने मे सरल : इस आप को उसे करने के लिए account बनाना पड़ता है और इस app मे वो काम बहोत सरल है। google pay ने sign up करने के लिए आपको adhar card, pan card या किसी भी तरह की जानकारी नहीं देनी पड़ती है। बस आप अपने mobile number,bank account और google account से register कर के इस्तेमाल कर सकते है। 


3. Google की Security : ये इसका सबसे बड़ा plus point है, की इसके साथ आपको google की security मिलती है। अगर आप google के products जैसे की Gmail, google drive एत्यादी इस्तेमाल करते है तो आपको google की security के बारे मे पता ही होगा। 

4. Payment Options : दूसरे online wallet app जैसे की paytm, freecharge की तुलना मे इसके द्वारा किया गया payment या receive किया गया payment direct आपके bank account मे ही जमा होता है। इसके अलावा इसमे payment भेजने के बहोत सारे तरीके है जो आप का काम आसान बना देते है। आप किसी को bank account से, UPI ID से, Mobile Number से, QR Code से जैसे कई तरीको से पेमेंट कर सकते है। 

5. Transaction Chat : इसमे आप whatsapp की तरह ही अपनी transaction history को chat की तरह पढ़ सकते है और message भी send कर सकते है। 

6. Free To Use : इस app से किए गए किसी भी transaction पर आपको किसी भी तरह की fees नहीं देनी पड़ती है। इस app से आप 50000 तक के transactions बिना कीसी transaction fees दिये फ्री मे कर सकते है। 


Google Pay और बाकी Online Wallet App मे क्या अंतर है 


कई लोग ये इस बात को लेकर के confuse है की ये एक paytm की तरह ही online wallet app है। लेकिन ये app उनसे थोड़ा बहोत अलग है। दूसरे online wallet app जैसे की paytm, freecharge, phone pe, एत्यादी मे किया गया payment उसके wallet मे जमा होता है, जब की google pay app से किया गया हर एक transaction direct bank account मे transfer होता है। 

इसके अलावा दूसरे online wallet app मे आपको cash back या rewards मिलते है उसको आप अपने bank account मे transfer नहीं कर सकते है, उनको आपको उसी मे ही इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन google pay मे ये wallet system नहीं है आपको जो भी cash back या reward मिलेगा वो आपके bank account मे जमा हो जाता है। 

Google Pay Download कैसे करे 


Google Pay App Android और ios दोनों ही platform पर मोजूद है। अगर आप android smart phone user है तो आप play store से और ios mobile user है तो app store से direct install कर सकते है। अगर आप google pay app install करके तुरंत 51 Rs. कमाना चाहते है तो नीचे दी गयी link से ही download करे। 


Google Pay Se Paise Kaise Kamaye - गूगल पे से पैसे कैसे कमाए


Google Pay App का इस्तेमाल करके आप पैसे भी कमा सकते है। इस app का इस्तेमाल करके आप Rs. 9000 और हर हफ्ते Rs. 1 लाख तक के ईमान प्राप्त कर सकते है। 

इस App से आप तीन तरीको से पैसे कमा सकते हो। एक ऊपर दी गयी link से app download करके 51 Rs. , दूसरा किसी को invite करके 51 Rs. हर एक invite पे और Scratch cards का इस्तेमाल करके। Google Pay App से पैसे कैसे कमाते है उसके बारे मे अधिक विस्तार से जानने के लिए यह पोस्ट पढे - Google Pay से पैसे कैसे कमाए - 9K से 1 लाख तक कमाने के तरीके। 

Conclusion :

अगर आप भी digital payment करके अपनी जिंदगी आसान बनाना चाहते है तो google pay आपकी बहोत मदद करेगा। इसके simple features, security और कई तरीके के payments methods आपको इस app को इस्तेमाल करने का अलग ही आनंद देंगे। 

यह भी पढे :




Google Pay App Kya Hai पूरी जानकारी हिन्दी मे इस पोस्ट को अंत तक पूरा ध्यान से पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। इस app के बारे मे अगर आपके मन मे कोई प्रश्न है तो आप नीचे comment करके पुछ सकते है। अगर पोस्ट helpful लगे तो इसे अपने दोस्तो और family members के साथ share करके India को digital बनाने मे हमारी मदद करे।