x

WhatsApp Status Photos/Videos को Gallery मे कैसे Save करे - 3 आसान तरीको से

How To Save WhatsApp Status : अगर आप WhatsApp पे Status Update करना और देखना पसंद करते है तो आपको पता होगा की Whatsapp पर Status Photos और Videos को अपने Phone मे Save करने के कोई Official Function नहीं है। 



इस पोस्ट मे हम WhatsApp Status को अपने Phone की Gallery मे Save कैसे करते है उसके 3 सबसे आसान तरीको के बारे मे जानेंगे। 

whatsapp status download kaise kare, how to save whatsapp status, whatsapp status videos ko galary me kaise save kare
WhatsApp Status को Gallery मे कैसे Save करे

WhatsApp Status क्या है ? 


WhatsApp Status एक Feature है, जिसकी मदद से कोई भी WhatsApp User अपने Contacts की दिखाने के लिए Photos और Videos रख सकता है। इसे WhatsApp Story भी कहते है। 




इसमे आप 30 Second तक का Short Video रख सकते है। और ये Status रखने के बाद 24 घंटे के बाद अपने आप ही Delete हो जाता है। 

Whatsapp Status Download Karne Ke Tarike


कई बार WhatsApp पर कुछ ऐसे Status Videos होते है, जो हमे पसंद आते है और हम उन्हे अपनी Gallery मे Save करना चाहते है। लेकिन इसका कोई Direct Download Option न होने के कारण हम इसे Download नहीं कर सकते है। इसके लिए हम कुछ Tricks का इस्तेमाल करना होता है। तो चलिये जानते है की WhatsApp के Status Download कैसे करते है। 

1. File Explorer से 


WhatsApp Status की Download करने का पहला और सबसे आसान तरीका है, WhatsApp Status के Hidden Folder को Find करके Status को Save करना। इसको कैसे करते है जानिए नीचे दिये गए Steps मे। 

Step 1 : सबसे पहले अपने Phone मे File Manager Open करे। 



Step 2 : अब Settings को Open करे। 

Step 3 : अब Show Hidden Files को Find करे और Enable कर दे। 

Step 4 : File Manager मे WhatsApp नाम का Folder Open करे। 

Step 5 : अब Media Folder को Open करे। 

Step 6 : अब आपको .Statuses नाम का Folder दिखाई देगा उसे Open करे। 

Step 7 : अब आपको सभी Status Photos और Videos की List दिखाई देगी। आप जिस भी File को Save करना चाहते है उसको Copy करके File Manager के किसी भी दूसरे Folder मे Paste कर दे। 




बस हो गया आपका Status Save। अब दूसरे तरीके की बात करते है। 

2. Screen-shot या Screen Recorder App की मदद से 


WhatsApp Status को Save करने का दूसरा तरीका है, Screen-shot या Screen Recorder से Save करना। 

आप WhatsApp Status Photos का Screen Shot लेकर के Save कर सकते है। इसके लिए हर Phone अगल Keys होती है। लेकिन ज्यादा तर Phone मे आप Home + Power Button को Press करके Screen Shot ले सकते है। 

WhatsApp Status Videos को Download करने के आप किसी भी Screen Recorder App का इस्तेमाल कर सकते है। Android Phone की Screen को Record करने के लिए DU Recorder सबसे Best App है।

3. Status Saver App की मदद से 


अगर आप Status Save करने के लिए ज्यादा महेनत नहीं करना चाहते और बस एक Click से Status Save करना चाहते है तो आप किसी भी Third Party App की मदद से ये काम कर सकते है। 

इस पोस्ट मे हम Status Saver नाम के App से Status Photos और Videos कैसे Download करते है उसके बारे मे जानेंगे। 

सबसे पहले Status Saver App को Play Store से Install करे। 

अब App को Open करे। App आपसे एक Permission मांगेंगा उसको Allow करिए। 

अब दो Tab दिखाई देंगे। एक Images के लिए और दूसरा Videos के लिए। 

उन मे से किसी भी Tab मे कोई भी Status को Open करे। 

अब + Button पर Click करे। और Save पर Click करे। 










WhatsApp Status को Galary मे कैसे Save करे - 3 आसान तरीको से इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। नए नए Tech News, Tips & Tricks पढ़ने के लिए ProBlogHindi पर Visit करते रहिए।