Guru Purnima Spacial Image Wishes 2021 - सबसे पहले आप सभी को गुरु पुर्णिमा की हार्दिक शुभ कामनाए। इस पोस्ट मे पढ़िये बेस्ट गुरु पुर्णिमा की शायरी, स्टेटस और संदेश हिन्दी मे। Find Awesome Collection Of Guru Purnima Quotes in Hindi, Guru Purnima Ki Shayari And Happy Guru Purnima Status in Hindi With Images And Wallpaper.
गुरु पूर्णिमा कब है - Guru Purnima 2021 Date - 24, July 2021 ( Saturday)
 |
Happy Guru Purnima |
Importance Of Guru Purnima in Hindi - गुरु पूर्णिमा का महत्व - गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है : हिन्दू धर्म में गुरु को ईश्वर से भी श्रेष्ठ माना जाता है| क्योंकि गुरु ही हैं जो इस संसार रूपी भव सागर को पार करने में सहायता करते हैं. इस दिन को हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार महाभारत के रचयिता कृष्ण द्वैपायन व्यास का जन्मदिवस भी माना जाता है| वे संस्कृत के महान विद्वान थे महाभारत जैसा महाकाव्य उन्ही की देन है। इसी के अठारहवें अध्याय में भगवान श्री कृष्ण गीता का उपदेश देते हैं। सभी 18 पुराणों का रचयिता भी महर्षि वेदव्यास को माना जाता है। वेदों को विभाजित करने का श्रेय भी इन्हीं को दिया जाता है। इसी कारण इनका नाम वेदव्यास पड़ा था। वेदव्यास जी को आदिगुरु भी कहा जाता है इसलिए गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है|
Best Wishes Images, Quotes And Status For Guru Purnima 2021
गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊँ मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरा अनमोल
हैप्पी गुरु पूर्णिमा!!
आप अंधेरे में मेरे लिए एक रोशनी थे, आप एक प्रेरणा और एक आकांक्षा थे, हमेशा मेरा समर्थन करें, मैं हर तरह से सफल रहूंगा। – हैप्पी गुरु पूर्णिमा!
 |
Guru Purnima Wishes |
संस्कार की सान पर,
गुरु धरता है धार।
नीर-क्षीर सम शिष्य के,
कर आचार-विचार।।
शुभ गुरु पूर्णिमा!
गुरु होता सबसे महान,
जो देता है सबको ज्ञान,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!
 |
Guru Purnima Status |
गुरु से भेद न मानिये, गुरु से रहें न दूर। गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है, आँखें रहते सूर।। शुभ गुरु पूर्णिमा!
गुरु पूर्णिमा शायरी
गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊँ मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरा अनमोल
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको
तब राहों को सरल बनाते है आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
 |
Guru Purnima Quotes |
गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान। ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान।।
शुभ गुरु पूर्णिमा
गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान।
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान।।
शुभ गुरु पूर्णिमा
 |
Guru Purnima Shayari |
आरूणि की गुरुभक्ति से
हमने शिक्षा पाई है
कबीर जैसे महान संत ने
गुरु की महिमा गाई है
शुभ गुरु पूर्णिमा
Guru Purnima Quotes in Hindi
अपने संसार से तुम्हारा परिचय कराया, उसने तुम्हें भले-बुरे का आभास कराया।
अथाह संसार में तुम्हें अस्तित्व दिलाया, दोष निकालकर सुदृढ़ व्यक्तित्व बनाया।
माता-पिता ने जन्म दिया पर,
गुरु ने जीने की कला सिखाई
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है
शुभ गुरु पूर्णिमा
 |
Guru Purnima Sms |
गुरु की महिमा है अगम,
गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर,
गढ़ता आज भविष्य।।
शुभ गुरु पूर्णिमा
गुरु आपके उपकार का,कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला..गुरु हैं मेरा अनमोल…
शुभ गुरु पूर्णिमा
 |
Guru Purnima Messages |
मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !
शुभ गुरु पूर्णिमा
Guru Purnima Status in Hindi
तुम गुरु पर ध्यान दो,
गुरु तुम्हें ज्ञान देगा,
तुम गुरु को सम्मान दो ,
गुरु ऊंची उड़ान देगा।
शुभ गुरु पूर्णिमा
वो नींव की भांति दबा रहे, खड़ी कर देता है मिसाल नई, ले शिक्षा शिष्य बढे आगे, गुरु का रहता हाल वही।
 |
Guru Purnima Images |
वो नव जीवन देता सबको,
नई शक्ति का संचार करे,
जो झुक जाए उसके आगे,
उसका ही गुरु उद्धार करे।
शुभ गुरु पूर्णिमा
गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर
बनाये रखना अपना प्यार.
शुभ गुरु पूर्णिमा
 |
Guru Purnima Greeting Card |
हर रुकी हुई स्थिति में, मुझे आपसे हमेशा आकांक्षा और प्रेरणा मिली है,
मुझे अस्तित्व का प्रकाश मिला है, मैंने अपने जीवन की सभी समस्याओं को पीछे छोड़ दिया है ।
और जीवन के चरम अनुभवों की ओर बढ़ रहा हूं। हर रुकी हुई स्थिति में,
मुझे आपसे हमेशा आकांक्षा और प्रेरणा मिली है, मुझे अस्तित्व का प्रकाश मिला है।
मैंने अपने जीवन की सभी समस्याओं को पीछे छोड़ दिया है,
और जीवन के चरम अनुभवों की ओर बढ़ रहा हूं।
Happy Guru Purnima
Guru Purnima Wishes Wallpaper
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया!
शुभ गुरु पुर्णिमा!
 |
Guru Purnima Wallpaper |
आज का दिन उन लोगों के प्रति आभारी होने का है जिनसे हम अपनी इच्छाओ पर नियंत्रण करना सीखते है – Happy Guru Purnima
 |
Guru Purnima Sms In Hindi |
मेरे जीवन को बनाने के लिए मेरे शिक्षक,
मैं वास्तव में आपके प्रति आभार व्यक्त करता हूं !
 |
Guru Purnima Sms In English |
मेरे जीवन में कोई अंधकार नहीं होगा,
जब आपके आशीर्वाद और शिक्षाओं की
धूप की किरण साथ होगी!
 |
Guru Purnima Sms Images |
जब भी मुझे प्रेरणा चाहिए था। आप मार्गदर्शन करने के लिए थे और मेरे लिए समर्थन के ऐसे स्तंभ होने के लिए धन्यवाद गुरु जी -Happy Guru Purnima
Guru Purnima Shayari in Hindi
गुरु ही एकमात्र है जो किसी भी व्यक्ति के
दिमाग में शैतान और भगवान का निर्माण करता है,
वह ब्रह्मा, विष्णु या महेश और सभी दानव भी बना सकता है।
अतः वह सर्वोच्च व्यक्ति है।
 |
Guru Purnima Sms For Whatsapp |
अगर आप गुरु के साथ चलते हैं,
आप अस्तित्व के प्रकाश में चलते हैं,
अज्ञान के अंधेरे से दूर।
आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को पीछे छोड़ देते हैं और
जीवन के चरम अनुभवों की ओर बढ़ते हैं।
 |
Guru Purnima Status For Facebook |
एक अच्छा शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है,
कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है,
और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है.
शुभ गुरु पुर्णिमा!
 |
Guru Purnima Messages In Hindi |
यह एक अतुलनीय यात्रा है जहाँ गुरु आपकी अगुवाई करता है
दृश्य से अदृश्य तक, सामग्री से परमात्मा तक, पंचांग से अनन्त तक।
Happy guru Purnima
 |
Guru Purnima Sms In Hindi |
जब मैं अंधेरे में था तो आपने मुझे रोशनी दिखाई।
मेरे जीवन में आपने बहुत बड़ा निशान छोड़ा है।
हर कदम में, तुम मेरे मार्गदर्शक थे।
मेरी हर सफलता तुम्हारा गौरव है।
हमेशा मुझे सही राह दिखाने के लिए,
मैं इस पवित्र पूर्णिमा के दिन, आपको धन्यवाद देता हूं।
Best Quotes On Guru Purnima in Hindi
हर रुकी हुई स्थिति में, मुझे आपसे हमेशा आकांक्षा और प्रेरणा मिली है,
मुझे अस्तित्व का प्रकाश मिला है,
मैंने अपने जीवन की सभी समस्याओं को पीछे छोड़ दिया है
और जीवन के चरम अनुभवों की ओर बढ़ रहा हूं।
Happy Guru Purnima
 |
Guru Status In Hindi |
आप प्रेरणा हैं, मुझे आत्मा से जीतें, यह आपके बिना संभव नहीं होगा।
And Happy Guru Purnima
 |
Teacher Shayari In Hindi |
गुरु हाथ में त्रिशूल लिए बिना शिव के समान हैं,
गुरु उनके हाथों में चक्र लिए बिना विष्णु की तरह हैं,
लेकिन गुरु चार सिर के बिना ब्रह्मा की तरह हैं,
इसलिए अब आप यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि,
गुरु पृथ्वी पर सर्वोच्च शक्ति है।
 |
Happy Guru Purnima Quotes |
जीवन में हर किसी के पास उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एक गुरु हो सकता है,
मेरे जीवन में मेरे गुरु के रूप में आप थे,
आपने मुझे अपनी अज्ञानता से बाहर निकाला,
मैंने आपकी वजह से सभी मुद्दों का सामना करना सीखा।
 |
Happy Guru Purnima Status |
आप अंधेरे में मेरे लिए एक रोशनी थे,
आप एक प्रेरणा और एक आकांक्षा थे ,
हमेशा मेरा समर्थन करें,
मैं सभी तरह से सफल रहूंगा।
Guru Purnima SMS in Hindi
अब आप जिस रास्ते पर हैं, उससे जुड़े रहें, अपने गुरु के बताए रास्तों पर चलें, चमक आपके पास आएगी, आप अपने जीवन के सितारे होंगे!Happy Guru Purnima
 |
Happy Guru Purnima Messages |
यह एक अतुलनीय यात्रा है,
जहाँ गुरु आपको दृश्य से अदृश्य तक,
भौतिक से परमात्मा तक, पंचांग से अनन्त की ओर ले जाता है।
मेरे गुरु होने के लिए धन्यवाद।
 |
Happy Guru Purnima Sms |
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को वो गुरु तो सबसे महान होता है।
Happy guru Purnima
 |
Happy Guru Purnima Messages |
जल जाता है वो दीये की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इसी तरह से
गुरु अपना फर्ज निभाता है।
Happy guru Purnima
 |
Happy Guru Purnima Shayari |
नई राह दिखा कर हमको
सभी संशय मिटाता है
सागर से ज्ञान के भरा हुआ
बस वही गुरु कहलाता है।
Guru Purnima Messages in Hindi
जीवन अपना कर अर्पण जो देश को उन्नति की ओर बढाता है, रच देता जो इतिहास नए वो समाज का भाग विधाता है।
Happy guru Purnima
देता है जमाने को कई नाम
खुद वो गुमनाम ही रह जाता है,
गुरु में इतनी शक्ति होती है कि
ख़ामोशी में भी बहुत कुछ कह जाता है।
Happy guru Purnima
बुरे वक्त में जो बनता सहारा है
दुनिया में बस एक वही हमारा है,
लोगों को प्यारे होंगे महबूब उनके
हमें तो हमारा गुरु प्यारा है।
एक अच्छा गुरु एक मोमबत्ती की तरह होता है – यह खुद को दूसरों को प्रकाश देने के लिए जलता है। Happy Guru Purnima
जो बनाए हमें इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को प्रणाम।
And Happy Guru Purnima
Happy Guru Purnima 2019
रोशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे गुरु को मैं दिल से प्रणाम करता हूँ।
ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है उस ज्ञान को जीवन के अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं वह हमारा जीवन सार्थक बनाती है।
Happy Guru Purnima
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
अपनी दुनिया से आपका परिचय कराया,
उसने आपको अच्छा दिखने के लिए बनाया।
ब्रह्मांड में, आपने अस्तित्व बनाया,
दोष निकालकर मजबूत व्यक्ति बनाया।
ऐसे गुरु को मैं दिल से प्रणाम करता हूँ।
Happy Guru Purnima
अगर कोई आपके अहंकार पर चलता है, तुरन्त, वह आपका दुश्मन बन जाता है। लेकिन एक गुरु एक दोस्त है जो आपके अहंकार को लगातार खत्म करता है।
Thanks For Reading
Guru Purnima Wishes Quotes, Image, Thoughts, Status, Shayari And Messages in Hindi.
Read Also :
Friendship Day Wishes Images, Quotes, Messages in Hindi
Independence Day Wishes Images, Quotes, Messages
Raksha Bandhan Wishes, Images, Quotes And Messages
Janmashtami Wishes Images, Messages And Greeting
Ganesh Chaturthi Wishes, Images, Messages in Hindi
Navratri Wishes, Images, Messages in Hindi
Dussehra Wishes, Images, Messages in Hindi
Diwali Wishes, Images, Messages in Hindi
Bhai Dooj Wishes, Images, Messages in Hindi
Happy Christmas Wishes, Images, Messages in English And Hindi