x

WhatsApp पर Two Step Verification Active कैसे करे

How To Enable Whatsapp Two-Step Verification On Android And IPhone : आजकल whatsapp हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है, ईस पे हम photos, videos और status share करके अपने दोस्तो और अन्य लोगो के साथ connect रहते है। 



इस लिए हमारे लिए whatsapp को अधिक secure बनाना बहोत महत्वपूर्ण बन जाता है। इस पोस्ट मे हम whatsapp पर two step verification on करके whatsapp को अधिक secure कैसे बनाते है उसके बारे मे जानेंगे। 

How To Enable Whatsapp Two-Step Verification On Android And IPhone
How To Enable Whatsapp Two-Step Verification On Android And IPhone

Two Step Verification क्या है


WhatsApp पर ये feature इस्तेमाल करने से पहले हमे इस two step verification के बारे मे पता होना जरूरी है। Two-step verification एक extra level security layer है जो जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन accounts को अधिक secure करने के लिए किया जाता है। 


Two Step Verification आपके WhatsApp account को कैसे Protect करता है ?


अगर आप अपने WhatsApp मे two-step-verification enable कर लेते है तो एक 6 अंक का pass code create हो जाएगा। जिसकी वजह से आपकी अनुमति के अलावा कोई भी आपका whatsapp इस्तेमाल नहीं कर सकता है, फिर चाहे उसके हाथ मे आपका Sim card या phone ही क्यूँ न चला जाए। 

Android Phone मे WhatsApp Two-Step Verification कैसे On करे 


Android Phone मे Two Step Verification active करने के लिए नीचे दिये गए steps को follow करे। 

Step 1 : सबसे पहले WhatsApp Open करे और Top Menu मे Tree Dots पर क्लिक करे। 

Step 2 : अब Setting > Account > Two Step Verification > Enable पर क्लिक करे। 

Step 3 : अब आपको 6 अंक का Type करने होंगे। आप जो भी याद रख सके उसे इस्तेमाल कर सकते है। और Next पर click कर दे। 

Step 4 : अब Confirm your PIN मे फिर से वही 6 अंक type कर और Next पर click करे। 

Step 5 : अब आपसे आपका email id पूछेगा। अगर आप email id नहीं डालना चाहे तो skip भी कर सकते है, लेकिन अगर आप भविष्य मे अपना Pin भूल जाते है तो आप email id के बिना उसे reset नहीं कर सकते, मतलब आप दूसरी बार उस नंबर का प्रयोग नहीं कर सकते है। 

बस इन steps को follow करने से आपके whatsapp मे two step verification enable हो जाएगा। 

iPhone मे WhatsApp Two-Step Verification कैसे On करे 


iPhone मे Two Step Verification active करने के लिए नीचे दिये गए steps को follow करे। 

सबसे पहले WhatsApp Open करे और Top Menu मे Setting पर क्लिक करे। 

अब Setting > Account > Two Step Verification > Enable पर क्लिक करे। 


उसके बाद जैसे ऊपर दिये गए Android Phone वाले Step 3 से Step 5 को follow करे। 

आपको WhatsApp Two Step Verification को Active करने के बाद उसे Disable, Email Address मे बदलाव और PIN को बदलने के option भी आपको इसके साथ मिल जाता है। 

यह भी पढे : 





WhatsApp पर Two Step Verification Active कैसे करे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप इसी तरह के tricks and tips, how to tutorials और technology से related article पढ़ना पसंद करते है तो ProBlogHindi पर visit करते रहिए।