x

Micro Niche Blogging Kya Hai | Kaise Kare | Paise Kaise Kamaye

What is Micro Niche Blogging in Hindi : अगर आप blogging कर रहे हैं तो आपने इसका नाम बहोत बार सुना होगा। आपने ये भी सुना होगा की micro niche blog बनाकर आप बहोत सारे पैसे बहोत कम समय मे कमा सकते है। तो फिर सवाल ये उठता है की ये micro niche blogging क्या है, एक micro niche blog कैसे बनाए और इससे पैसे कैसे कमाए। 



इस पोस्ट मे हम micro niche blogging के बारे मे सारी जानकारी आपको देंगे, इसलिए इसको ध्यान अंत तक से पढे। इसको पढ़ने के बाद आपके इसके बारे मे सारे doubts clear हो जाएंगे। 

micro niche blogging kya hai, micro niche blogging in hindi, how to create micro niche blog in hindi, micro niche blogging se paise kaise kamaye
Micro Niche Blogging in Hindi

Micro Niche Blog Kya Hai


अगर हम किसी एक topic पर blog बनाते है तो उसे हम एक niche blog कह सकते है। जैसे की अगर आप एक health blog बनाते है तो और उसमे सिर्फ health से related content publish करते है तो उसे हम health niche blog कह सकते है। 


लेकिन micro niche blogging मे आपको उस topic के अंदर के किसी micro topic पर ब्लॉग बनाना होता है। जैसे की weight loss, best hosting provider, jio phone info, etc. micro blog किसी एक specific keyword पर आधारित होता है। 

एक micro blog बनाने के लिए आपको एक ऐसा keyword खोजना होता है, जिसका search volume बहोत ज्यादा हो। और उस पे उस keyword से related 10 से 25 पोस्ट लिखनी होती है। 


Types Of Micro Blog in Hindi


Micro Blog दो तरह के होते है, वो उस पे earning कैसे करते है उस पर आधारित होते है। 

पहले type के micro blogs को spacial adsense या किसी अन्य ad network से earning के लिए बनाया जाता है। इसके लिए ऐसे keyword को select किया जाता है जिसपे बहोत सारा traffic प्राप्त किया जा सके। 

दूसरे type के micro blogs किसी product की affiliate marketing या खुद का product sell करने के लिए बनाया जाता है। इसमे ऐसे keyword को find करना होता है, जिसपे competition बहोत low हो और traffic भी ठीक ठाक होता है। 

दोनों ही तरह के micro blogs से बहोत सारी earning की जा सकती है। बस इसके लिए आपको एक सही keyword का चुनाव करना होता है। तो चलिये अब जानते है की micro niche blog कैसे बनाते है। 


Micro Niche Blog Kaise Banaye 


जैसा की हमने जाना की micro niche blog बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण keyword को find करना होता है। इसलिए सबसे पहले आपको keyword research करना होता है। उसके बाद domain buy करना, blog के लिए platform select करना, blog का setup करना और article लिखने जैसे कार्य करने होते है। चलो इन सब को विस्तार से जानते है। 

Google Par Free Blog कैसे बनाए ( सिर्फ 5 Minutes मे )

1. Keyword Research


Micro Blog बनाने के लिए आपको सबसे पहले keyword research करनी चाहिए, और आपको एक ऐसा keyword find करना चाहिए जिसपे आप एक अच्छा micro niche blog बना सके। 

Micro Niche site बनाने से पहले आप ये निर्धारित कर ले की आप उस पे earning कैसे करना चाहते है, अगर आप adsense से earning करना चाहते है तो आपको बहोत ज्यादा traffic वाला keyword select करना चाहिए। और अगर आप affiliate marketing या खुद के products या service sell करना चाहते है तो ठीक ठाक search होने वाला भी keyword choose कर सकते है। 

Micro Niche Blog के लिए keyword research करने के लिए keyword planner सबसे बहेतरीन tool है। आप इसका इस्तेमाल करके एक सारे keywords का data प्राप्त कर सकते है। 

इसके अलावा अगर आप affiliate marketing के लिए micro niche ब्लॉग बना रहे है तो आपको online shopping sites पे भी search करके keywords का data प्राप्त करना चाहिए। 


2. Choose a Domain


अगर आपको micro niche blog बनाने के लिए idea और keywords मिल जाते है तो इसका दूसरा कदम है domain name buy करना। आपको अपने ब्लॉग के लिए ऐसा domain choose करना चाहिए जो main keyword से या आपके topic से बहोत ज्यादा मिलता जुलता हो। 

Domain buy करने के लिए आप go daddy, name cheep, जैसे domain provider से बहोत सस्ते मे domain buy कर सकते है। 

3. Build a Blog


Domain buy करने के बाद आपको उसके लिए एक ब्लॉग बनाना होगा। इसके लिए word press सबसे best है। आप बस कुछ पैसे invest करके एक बहेतरीन ब्लॉग बना सकते है। 

Wordpress ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको hosting buy करनी होगी। जिसके लिए आप hostgator, bluehost या किसी भी अन्य hosting provider से hosting buy कर सकते है।

अगर आप free blog बनाकर micro blogging करना चाहते है तो आपको blogspot पर blog बना सकते हो। लेकिन ईस पे आपको सिर्फ limited ही features मिलेंगे, जो बाद मे आपको micro blog चलाने मे परेशान कर सकते है। 

4. Create Content 


Blog setup करने के बाद आपको अपने ब्लॉग के पर्याप्त content create करना होगा। content मे 10 से 25 article, 5 से 10 videos और info graphic बना सकते है। 

Micro blog के लिए बहोत कम content ही पर्याप्त है। आप article कुछ इस तरह से create कर सकते है। 

1. 5 से 10 How To Guide वाले article

2. 5 से 10 Products के Reviews 

3. 5 से 10 Tutorial Article

Micro Niche Site Par Traffic Kaise Badhaye


1. Submit On Search Engine


Content create करने के बाद आपको अपने ब्लॉग को सभी search engine पे उसकी site map के साथ submit करने चाहिए। 

आप google, bing या अन्य सभी search engine पर उसको submit कर दे, 

2. Create Social Media Pages


Social media किसी भी ब्लॉग को promote करने के सबसे बड़ा तरीका है। इस लिए आपको अपने ब्लॉग के सभी social networks पर pages बनाने चाहिए। 

शुरुआत आप facebook से page बनाने मे करे, उसके बाद instagram, twiiter, linkedin और pinterest sites पर अपने ब्लॉग के लिए accounts बनाए और असपे अपने ब्लॉग का promotion करे। 

Facebook Page Kaise Banaye - How Setup FB Page in Hindi

3. Link Building


Micro niche ब्लॉग को search engine पर ranking प्राप्त करने के लिए बहोत सारे high authority की जरूर पड़ती है। इसके लिए आपको उसके लिए पर्याप्त backlinks बनाना बहोत जरूरी है। 

Backlink बनाने के लिए शुरुआत guest posting से करे, अपने ब्लॉग से related ऐसे blogs खोजे जहां पर आपको guest post करने का मौका मिलता हो। 

उसके बाद अपने micro niche से related सभी अच्छे blogs पर comment करना start करे, जिससे आपको no follow backlinks मिल सके। 


4. Q & A Sites और Forum पर Promotion करे 


Search Engine से organic traffic प्राप्त करने मे समय लगता है, इसलिए आपको अपने blog पर traffic प्राप्त करने के लिए उसका जितना हो सके उतना promotion करना चाहिए। 

किसी भी ब्लॉग के लिए targeted audience find करने के सबसे बहेतरीन तरीका है उससे related question and sites और forums। 

आप quora जैसी sites को join करे और अपने niche से related questions को find करके उस पे जवाब दे और जहां जरूरत हो वहाँ पर अपनी link share कर दे। 

Micro Niche Blog Se Paise Kaise Kamaye 


Micro Niche Blog से पैसे कमाने का सबसे बड़ा तरीका affiliate marketing है। आप normal blog से ज्यादा micro niche blogging + affiliate marketing से earn कर सकते हो। 

इसके अलावा दूसरा तरीका है google adsense, अगर आप high cpc वाले keywords पे ब्लॉग बनाते हो तो आप adsense से बहोत सारी earning कर सकते हो। 

Micro Niche Blogging FAQ in Hindi  


अब बात करते है micro niche blogs के बारे मे पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्नो के बारे मे। 

1. Micro Niche Blog बनाने मे कितना खर्चा आता है ? 

Ans : अगर आप blogger पे बनाते है तो आपको domain name के 200 से 300 तक का खर्चा आता है। और अगर आप wordpress पर बनाते है तो आपको domain का + hosting का और theme का कुल मिलकर 3000 से 3500 तक का खर्चा लग सकता है। 

2. Micro Niche Blogging से कितनी कमाई कर सकते है ? 

Ans : इसका सीधा असर आप किस country या language को target कर रहे है उस पर निर्भर करता है। अगर आप India और Hindi मे micro niche blogging करते है तो आपकी earning दूसरे county जैसे की USA, UK और English language वाले blog से कम earning हो सकती है। 


3. Regular Blogging से Micro Niche Blogging मे क्या अंतर है ?

Ans : Regular Blogging या Niche Blogging मे आपको बहोत सारे topics मिल जाते है, जिनपे आप लिख सकते है। लेकिन इसमे आप को बहोत कम content लिखना पड़ता है। 

4. Micro Niche Blogging के लिए बेस्ट topics कोन कोन से है ?

Ans : वैसे तो सभी topics best ही है, लेकिन अगर आप ज्यादा earning करना चाहते है तो आपको ऐसे topic choose करने चाहिए, जिसपे आपको आसानी से traffic मिल सके। जैसे की yoga for weight loss, weight loss tips, etc

Final Conclusion

अगर आप बहोत कम वर्क करके ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो तो micro niche blogging आपके लिए best है। और इससे आपको बहोत कुछ सीखने को मिलता है। कुछ ऐसे topics है जिसपे आपको बहोत ज्यादा traffic की भी जरूरत नहीं पड़ती है और आप बहोत सारा पैसा कमा सकते हो। 

Google Adsense Policies in Hindi - पूरी जानकारी हिन्दी मे

100 Most Useful Websites List For Students, Jobs And Everyone



Micro Niche Blogging क्या है और Micro Niche Blog कैसे बनाए इस पोस्ट पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप blogging, seo और make money online के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो ProBlogHindi पर visit करते रहिए। अगर आपका micro niche blogging से related को सवाल है तो नीचे comment करे।