x

Keyword Research क्या है और कैसे करे (Full Guide in Hindi)

Keyword Research in Hindi : अगर आप ब्लॉगिंग करते है या फिर कोई website चलाते है तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण है की आप उसको search engine पे top ranking पर लाये। अगर आपका ब्लॉग google पे अच्छी ranking पर नहीं आ रहा तो उसका एक कारण ये भी हो सकता है की आपने उस पे सही keywords का इस्तेमाल न किया हो। इस पोस्ट मे हम keyword research क्या है ( What is Keyword Research in Hindi) ? और इसे कैसे करते है उसके बारे मे विस्तार से जानेंगे। 



अगर आप blogger है तो आपने ये शब्द बहोत बार सुना होगा, की ब्लॉग की ट्रेफिक बढ़ाने के लिए keyword research करना जरूरी है। तो फिर आपके मन मे ये सवाल जरूर आया होगा की ये keyword research होता क्या है , कैसे करे, कहाँ से करे , इसके लिए कोन कोन से tools इस्तेमाल कर सकते है, एतयादी। 

keyword research kya hai, keyword research in hindi, keyword research kaise kare, keyword research tips in hindi, blogging, seo
Keyword Kya Hai ? What is Keyword Research in Hindi


इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे आने वाले सभी doubts clear हो जाएगे, और आप अपने ब्लॉग के लिए सही तरीके से keyword research करके अपने ब्लॉग की ranking improve कर सकेंगे। 

Keyword Research क्या है


Keyword Research का मतलब है किसी भी blog या website के लिए बेस्ट और popular keywords को खोजना और उसका प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करना। 


किसी भी blog के लिए keyword research दो तरह से किया जाता है, एक पूरे blog के लिए और दूसरा उस के pages या post के लिए।

एक बार आप keyword research complete कर लेते है, तब आप अपने content को उन keywords के साथ optimize करके google पर top results मे स्थान प्राप्त कर सकते है। 

अगर आप अपने ब्लॉग की ranking improve करना चाहते है तो उसके लिए बहोत सारी चीजों को ठीक करना बहोत जरूरी है। लेकिन आपको शुरुआत इसीसे करनी चाहिए। इससे धीरे धीरे आपके ब्लॉग की ranking improve होगी और आप अपने ब्लॉग के लिए high traffic प्राप्त कर सकेंगे। 

इससे पहले की हम keyword research कैसे करते है इस पूरी process को पूरी तरह से से समजे उससे पहले हम कुछ basic चीजों के बारे मे जानते है, जैसे की keyword क्या है, search queries क्या है और short और long tail keyword क्या है और इनमे क्या अंतर है।  


Keyword क्या है 


Keywords वो शब्द या वाक्यांश है जिसके बारे मे आप content लिखते हो, जैसे की 

Cricket

Live Cricket Score

Top Cricketer in India

Movies

Bollywood Movies

Top Hollywood Movies

Blogging

How To Start Blog

Mobile Phones

Top Mobile Phone 2018

एत्यादी। 

ये एक शब्द के या दो चार शब्दो को बनाकर पूछे जाने वाले प्रश्न है। 

एक blogger की तरह आपको ये सोचना चाहिए की आप इन सवालों का जवाब किस तरह से देंगे, जिससे आपको search engine पर high ranking प्राप्त हो सके। 

Keywords कई तरह के होते है, उसके बारे मे समज ने से पहले हम जानते है की ये search queries क्या है। 

Search Queries क्या है 


Search Queries वो शब्द और phrases है जो आप अपने search box पर खोजते है। 

Search Queries तीन प्रकार की होती है, 

1. Navigational 


Navigational search query वो है जिसमे लोग किसी website या page को direct खोजते है। जैसे की आप किसी brand या बड़ी website को खोजते है तो उन search query को navigational search query कह सकते है। 


इसको आसानी से समजने के लिए आप google पे 'Pro Blog Hindi' लिखके search करेंगे तो आपको नीचे दिखाये गए photos के हिसाब से results दिखाई देंगे। 

pro blog hindi, probloghindi
Pro Blog Hindi 


2. Informational - Research से related


Informational search query वो है जिनको लोग किसी topic पर research करने के लिए या फिर किसी सवाल का जवाब खोजने के लिए करते है। 

उसको हम कुछ उदाहरणो से समजते है, 

1. सवाल का जवाब खोजने के लिए - Blog कैसे बनाए ?

2. Research करने के लिए - SEO क्या है ?

3. किसी Problem को fix करने के लिए - Phone Slow चल रहा है क्या करे ?


3. Transactional – Buyer से related


Transactional search query का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई online कुछ buy करने के लिए खोज रहा हो। 

Example, के तौर पे, 

1. अगर कोई 10,000 से अंदर की कीमत मे android phone buy करना चाहेगा तो कुछ इस तरह से सर्च करेगा - Top Android Phone Under 10,000

2. अगर कोई दो product के बीच मे confuse है तो इस तरह से search करेगा - Samsung Note Vs Iphone 

3. अगर कोई discount के साथ खरीदी करना चाहता है तो इस तरह से search करेगा - Amazon Discount Coupon For Mobile Phones 

लोग हमेशा अच्छे और बहेतर products की खोज करते है, इसलिए आपको Top, Best जैसे शब्दो का अपनी पोस्ट मे इस्तेमाल करना चाहिए। 

Paise Kaise Kamaye - घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

Types Of Keywords in Hindi 


Keywords तीन तरह के होते है, Short tail, Medium tail और Long tail। इनको विस्तार से समजते है। 

1. Short tail keywords


Short tail keywords मे एक या दो शब्द होते है। इनका search volume बहोत ज्यादा होता है और ये rank करवाने मे बहोत मुश्किल होते है। 

Example : blogging, seo tools, wordpress plugins, mobile phones, etc..

2. Middle tail keywords 


Middle tail keywords मे तीन या चार शब्द होते है। इनका search volume अच्छा होता है पर short tail से बहोत कम होता है। इनको rank करवाना short tail keywords के मुक़ाबले आसान होता है। 

Example : blogging tips for beginner, best themes for wordpress, top samsung phones india, etc..


3. Long tail keywords


Long tail keywords मे चार से अधिक शब्दो का प्रयोग किया जाता है। इनका search volume कम होता है और ये rank करवाने मे आसान होते है। 

Example : free responsive themes for wordpress, how to create free blog on blogspot, etc..

अगर आप blogging मे नए है तो आपको long tail keywords को find करके उनपे rank करवाने का प्रयास करना चाहिए। 

Keyword Research क्यूँ जरूरी है 


अगर आप बिना keyword research के blogging करते है तो आप बहोत सारी organic traffic गंवा सकते है। keyword research करना का सबसे बड़ा फायदा ये है की इससे आपको blog के लिए post लिखते समय बहोत सारे topic मिल जाते है। 

आप अगर सही तरीके से keyword research करते है तो आपको ऐसे बहोत सारे keywords मिल जाएंगे, जिनपे आपको ब्लॉग को high rank प्राप्त करने मे मदद मिले। 

आपके पास कोई पुराना ब्लॉग है और उस पे search engine से traffic नहीं आ रही है तो आप keyword research करके उस पे बहोत सारा traffic प्राप्त कर सकते है। 

Search Engine सबसे पहले आपके ब्लॉग को crawl करता है और फिर index करता है। अगर आप अपनी posts मे keywords का इस्तेमाल करते है तो search engine को आपके content को समजने मे बहोत आसानी होती है। 

Keyword Research कैसे करे 


Keyword Research करने के process बहोत ही सरल है, इसको हम चार आसान से steps मे समजेंगे। 

1. Post के लिए Ideas Find करे


ये keyword research का पहला कदम है, इसमे आपको अपने ब्लॉग पर आप कोन कोन से topic पर लिखना चाहते है उसके ideas आपको खोजने होते है। आपके niche के लिए बेस्ट ideas find करने के लिए आप नीचे दिये माध्यमों का उपयोग कर सकते है। 

Competitor के posts,Forums, Reviews, Wikis, Quora, Reddit, Emails, Blog Comments और Facebook Groups

2. Keyword को Search करे 


आपको ideas मिल जाए उसके बाद आप उन topics के लिए keywords खोजने होते है, जिनकी मदद से आप एक search engine friendly post लिख सके। 

उसके लिए आप google auto complete, KWFinder, keyword planner, ubersuggest और keyword anywhere जैसे tools का इस्तेमाल कर सकते है। 

3. Volume और competition को check करे


Keyword मिलने के बाद आपको उसका volume क्या है और उस पे competition कितना है उसके बारे मे पता करना बहोत जरूरी है। आपको हमेशा high volume और low competition वाले keywords ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा खोजने का प्रयास करना चाहिए। 

किसी भी keyword का competition चेक करते समय ये जरूर देखे कि आपके competitor का DA, PA कैसा है। 

इसके लिए आप SEMrush, Moz, Keyword Tool, SpyFu जैसे tools का इस्तेमाल कर सकते है। 

4. Keywords को Topic बनाकर Content बनाए 


अगर आप keyword research करके keywords की list बना लेते है तो अगला कदम आता है की आप उन keywords को अपने पोस्ट मे सही तरीके से इस्तेमाल करे। इसके लिए आप अपने पोस्ट मे बहोत सारे topic create करे और उनमे उन keywords का इस्तेमाल करे। 

Top Keyword Research Tools


Keyword Research Karne के लिए ऑनलाइन बहोत सारे free और paid tools मौजूद है। आपको सभी का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। 

1. Google Keyword Planner 

ये google का एक free tool है, इसका इस्तेमाल करके आप बहोत सारे keywords free मे find कर सकते है। इससे आप को keywords पे monthly कितने search आते है उसका अंदाजा लगाने मे आसानी होगी। 

2. SEMrush 

ये बहोत powerful seo tool है, जिसपे आप बहोत सारा seo से related research कर सकते है। ईसपे आपको keyword research करने मे बहोत आसानी होगी। ये एक paid tool है, लेकिन आप इसके कुछ limited features का इस्तेमाल free मे कर सकते है। 

3. Keyword EveryWhere 

ये एक google extension है, जिसको आपको अपने chrome browser मे install करना होता है। फिर जब आप google पे कुछ search करेंगे तो आपको उस keyword का volume और उससे related keywords का volume find करने मे मदद करता है। और आप इससे keywords की list को save करके export भी कर सकते है। 

4. KW Finder

ये google keyword planner के जैसा ही एक tool है, ईसपे आप keyword का trend, searches, cpc और rank करवाने मे कितना difficult है उसके बारे मे जान सकते है। 

5. Ubersuggest

ये बिलकुल free tool है। ईसपे आपको keyword से related दूसरे keywords, keyword का volume जैसे कई features free मे इस्तेमाल करने को मिलते ह। 

Keyword Research Tips in Hindi


अगर आप अपने ब्लॉग के लिए keyword research करते है तो नीचे दी गयी tips आपकी मदद करेंगी। 

1. सबसे पहले अपने competitors का पता लगाए और उनके ब्लॉग किन किन keywords से आ रहा है उसका पता करे। 

2. ऐसे keywords को find करे जिसका आने वाले कुछ समय तक search अच्छा हो। 

3. ऐसे short tail keywords को खोजने का प्रयास करे जिनपे competition कम हो। 

4. long tail keyword पर ज्यादा volume हो खोजने का प्रयास करे। 

5. पोस्ट लिखते समय सभी महत्वपूर्ण keyword की लिस्ट आपके पास मोजूद होनी चाहिए। 

Keyword Research करने के फायदे


अगर आपको keyword research का महत्व पता चल गया होगा तो आपको ये भी पता चल गया होगा की इसके फायदे क्या क्या है। इससे आपको नीचे दिये गए फायदे होते है। 

1. Search Engine आपके content को आसानी से समाज लेगा, और आपको ranking मिलने मे आसानी होगी। 

2. आपको बहोत सारे organic traffic मिलेगा। 

3. Competitors को समजने मे आसानी होगी। 

4. आपके ब्लॉग की Domain Authority और Alexa Rank Improve होगी। 

5. Adsense के high cpc keywords को शामिल करने से आपकी cpc increase होगी, जिससे आपकी earning बढ़ेगी। 

Conclusion 

Blog और Website को अगर search engine पर high rank करवाना है तो आपको keyword research करना बहोत जरूरी है। बिन keyword research के blogging करना रात को बिना light के गाड़ी चलाने जैसा है।



Keyword Research क्या है और कैसे करे (Full Guide in Hindi) इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप blogging, seo और online earning सीखना चाहते है तो Pro Blog Hindi ओर visit करते रहिए।