x

ब्लॉग क्या है (What is Blog in Hindi) और Blog कैसे बनाए

What is Blog in Hindi : अगर आप Internet की दुनिया मे पैसे कमाना चाहते है तो आपने ब्लॉगिंग ये शब्द बहोत बार सुना होगा। तो फिर आपके मन मे ये प्रश्न जरूर आया होगा की ये ब्लॉग क्या है ? 



तो चलिये इस पोस्ट मे इंटरनेट पर ब्लॉग के बारे मे पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब detail मे जानते है, जैसे की, ब्लॉग क्या होता है, ब्लॉग का definition क्या है, ब्लॉग और website मे क्या अंतर है, ब्लॉग के प्रकार कोन कोन से होते है, ब्लॉगिंग क्या होता है, ब्लॉगर कोन होते है, ब्लॉग बनाने के फायदे क्या क्या है और ब्लॉग कैसे बनाते है। 

blog kya hai, what is blog in hindi, blog kaise banaye, how to start blog in hindi, blog history, blog definition, blog meaning, types of blogs in hindi, blog ke fayde
ब्लॉग क्या है (What is Blog in Hindi) और Blog कैसे बनाए

ब्लॉग क्या है? What is a Blog?


ब्लॉग एक ऑनलाइन source है जहां पर ब्लॉगर यानि ब्लॉग लिखने वाला अपने रचनात्मक विचार और ज्ञान को दुनिया के सामने अपनी विशिष्ट लेखन शैली और विविध चित्रो के साथ प्रदशित करता है। ब्लॉग पर आपको बहोत सारे लेख पढ़ने को मिलते है। 


आप इंटरनेट पर जब भी कुछ सीखना या जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप वो अगल अलग blogs से मिल जाती है। 

Blog Definition या Meaning in Hindi


ब्लॉग का हिन्दी अर्थ चिट्ठा होता है। और ब्लॉग लिखने वाले को चिट्ठाकार यानि blogger कहा जाता है। तो चलिये अब blog की कुछ Definition जानते है -

1. Wikipedia में ब्लॉग का Definition

A blog is a discussion or informational website published on the World Wide Web consisting of discrete, often informal diary-style text entries (“posts”) – Wikipedia

एक ब्लॉग एक चर्चा या सूचनात्मक वेबसाइट होता है जो वर्ल्ड वाइड वेब पर प्रकाशित होता है अक्सर अनौपचारिक डायरी शैली पाठ प्रविष्टियों(पोस्ट) से मिलकर।

2. Oxford Dictionaries द्वारा ब्लॉग का Definition

A regularly updated website or web page, typically one run by an individual or small group, that is written in an informal or conversational style.

नियमित रूप से अपडेट की गई वेबसाइट या वेब पेज, आमतौर पर एक व्यक्ति या छोटे समूह द्वारा चलाया जाता है, जो अनौपचारिक या वार्तालाप शैली में लिखा जाता है।

ये तो बात हुई ब्लॉग के अर्थ के बारे मे अब जानते है की ब्लॉग का इतिहास क्या है और ये blogs की शुरुआत कब हुई। 


History Of Blog in Hindi 


अंग्रेजी शब्द ब्लॉग वेब लॉग (web log) शब्द का सूक्ष्म रूप है, इसे एक आरम्भिक ब्लॉगर द्वारा मजाक में वी ब्लॉग (We blog) की तरह प्रयोग किया गया था, बाद में इसका केवल 'ब्लॉग' (blog) शब्द रह गया तथा बाद में यह शब्द इण्टरनेट पर प्रचलित हो गया।

शुरुआत के समय मे ब्लॉग एक ऑनलाइन diary की तरह लिखा जाता था, जिसमे लोग अपने विचार और अपनी दिन चर्या के बारे मे लिखते थे। फिर धीरे धीरे ये ज्यादा populer होता गया और professional blogs बनने start हो गए। 

Google को जब अच्छे content की ज्यादा जरूरत महेशुश तब उसने Google Adsense और Blogger Plateform स्टार्ट किया जिससे bloggers free मे  अपने blogs बनाकर से earning भी start कर सके। 


फिर धीरे धीरे इंटरनेट आगे बढ़ता गया और blog से earning करने के source भी बढ़ते गए। जिससे बहोत सारे नए content management system बने, जिससे blog बनाना और चलाना और भी आसान हो हो गया। उन सब मे से Wordpress आज blogging करने का सब से बड़ा platform बन चुका है। 

Blog और Website के बीच अंतर क्या हैं


"Blog" Website का ही एक प्रकार है, पर अगर बात करे दोनों मे अंतर की तो ब्लॉग और website थोड़े थोड़े से भिन्न है। 

Blog ऐसी जगह है जहां पर content यानि text, images और ब्लॉगर के विचारों के साथ पोस्ट्स की जाती है और समय समय पर उन्हे update भी किया जाता है। जबकि website मे बहोत सारे websites आते है, जैसे की facebook, google, instagram, amazon या किसी company की website। 

Website एक system की तरह बनाई जाती है, जहां पर आप कोई service इस्तेमाल कर सके। जैसे की google जानकारी खोजने के लिए, facebook social media पर बहोत से service देती है और amazon online shopping करने के लिए। 

Types Of Blogs in Hindi 


Blogs के बहोत सारे प्रकार है, जैसे की Technology Blog, Travel Blog, Fashion Blog, Health And Fitness Blog, News And Viral Blog, Learning Blog एतयादी। 

हर एक का ब्लॉग बनाने का अलग उदेश्य होता है, जैसे कोई अपने personal विचार online share करना चाहता है तो वो personal ब्लॉग बनाता है और कोई पैसे कमाने के लिए professional blog बनाता है। 

Blog क्यों बनांते हैं?


Search Engine Blog को ज्यादा महत्व देता है, क्यूंकी उसमे बहोत सारी जानकारी होती है। इसलिए आज कल blogs बहोत popular होते जा रहे है। 

Blog बनाने के पीछे हर किसी का एक अलग अलग नजरिया होता है। बड़ी बड़ी company अपने products और service के बारे मे लोगो को बताने के लिए blog बनाती है। 

इनके अलावा लोग खुदके blogs बनाते है, कुछ अपने सौख के लिए और famous होने के लिए blog बनाते है और कुछ बहोत सारा keyword research करके किसी proper niche पर blog बनाते है। 

Blogging क्या होता है 


Blog पर जो भी हम content लिखते है उसको blogging कहा जाता है, आज कल blogging सिर्फ content लिखने तक ही सीमित नहीं है अगर आप blogging करना चाहते है तो आपको बहोत सारे multi tasking कार्य करने पड़ते है। 

जैसे की ब्लॉग का promotion, search engine optimization, design और blog पर आने वाले comments का reply देना इतयादी। 

Blogger क्या होता है 


Blogger उसे कहते है जो ब्लॉग को manage करता है। blogger को content लिखना, images बनाना, seo करना, social media पर promotion करना और ब्लॉग की traffic को analyze करना इत्यादि कार्य करने होते है। 

Blogger शब्द का एक और अर्थ भी है। Blogger Google का एक free product है जिसपे आप free मे blogging कर सकते है और साथ मे पैसे भी कमा सकते है। 

Blog बनाने के फायदे


Blog बनाने के बहोत सारे फायदे है, आप अपना ब्लॉग बनाकर Internet की दुनिया मे अपना नाम और पैसा दोनों ही कमा सकते है। अगर आप professional blog बनाके अगर उस पे अधिक महेनत करते है तो आपको सिर्फ आपका ब्लॉग ही बहोत सारे पैसे कमा दे सकता है, जिससे आपको और किसी job को करने की जरूर नहीं रही है। इसके अलावा भी ब्लॉग के फायदे कुछ इस तरह के है। 

1. आपका writing skill बहेतर होता है और आपको लेखक की उपाधि मिलती है। 

2. Search Engine Optimization के बारे मे बहोत कुछ सीखने को मिलता है। 

3. आप अपने ब्लॉग से अपने या किसी और के products को promote करके sell कर सकते है। 

4. अपने विचारों को लाखों लोगो के साथ share कर सकते है। 

5. Blog से पैसे कमाने के बहोत सारे options मिल जाते है। 

ये तो बात हुई ब्लॉग के फ़ायदों के बारे मे अब बात करते है की blog कैसे बनाते है। 

Blog बनाने के लिए क्या क्या चाहिए 


Blog बनाने के लिए आपके पास नीचे दी गयी चीजों की जरूरत पड़ती है : 

1. Computer या Mobile Phone

2. Internet Connection 

3. Blogging Platform

4. Domain Name 

ये दोनों चीज़ें आज कल हर किसी के पास होती है, मतलब आप ब्लॉग बना सकते है। 

Blog कैसे बनाए ( How To Start Blog in Hindi )


अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते है तो Internet पर बहोत सारे free और paid platform मौजूद है, जिनका इस्तेमाल करके आप बस कुछ ही seconds मे अपना ब्लॉग बनाकर लिखना start कर सकते है। 


अगर आप Internet के बारे मे अधिक जानते नहीं है तो आपको free blogging platform के साथ blog बनाना चाहिए। free मे ब्लॉग बनाने के लिए blogspot सबसे बहेतर विकल्प है। जिसपे आप बिना domain name के या अपने domain name के साथ ब्लॉग बना सकते है। अगर आप blogspot पर ब्लॉग कैसे बनाते है उसके बारे मे सीखना चाहते है तो यह पोस्ट पढे : Free Blog कैसे बनाए Step By Step Guide in Hindi ( सिर्फ 5 Minutes मे ).

आपके लिए उपयोगी लेख :






ब्लॉग क्या है (What is Blog in Hindi) और Blog कैसे बनाए  इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप blogging, seo और ऑनलाइन कमाई के बारे मे अधिक सीखना चाहते है तो हमारे ब्लॉग ProBlogHindi पर visit करते रहिए।