x

Off Page Seo Kya Hai | Ultimate Off-Page Seo Techniques in Hindi

ज़्यादातर लोग ये मानते है की off page seo का मतलब है backlinks बनाना. लेकिन ये पूरी तरह से सच नहीं है.

Off-Page search engine optimization मे सिर्फ links बनाना ही नहीं है.

off page seo kya hai, off page seo techniques, advance seo tutorials in hindi, advance seo training in hindi


जैसे की पिछली पोस्ट मे मैंने बताया की किसी भी वेब पेज का seo 2 प्रकार से किया जाता है - 

1. Onpage Seo और 2. Off-Page Seo

एक smart blogger या content marketer अपनी website के seo की starting on page seo के साथ ही करता है. तो अगर आप ने अपने ब्लॉग का on page seo ठीक से नहीं किया तो सबसे पहले इसे पढे - On Page SEO क्या है - 16 Advance Onpage Seo Techniques in Hindi.

इस पोस्ट मे हम Off-Page seo क्या है, उसके elements कोन कोन से है और अपने ब्लॉग या वैबसाइट का off-page seo कैसे safe तरीके करे उसकी कुछ advance techniques के बारे मे detail मे जानेंगे.


Off-Page Seo क्या है - पूरी जानकारी in Hindi


Moz के अनुसार - Defination Of Off-page seo in हिन्दी : "Off-site SEO" (जिसे "Off-Page Seo" भी कहा जाता है) का अर्थ है आपकी website के बाहर किए गए वो कार्य जिनका असर search engine के result page (SERP) की rank पे पड़ता है.

Onpage Seo और Off-page Seo मे अंतर क्या है ?

Onpage Seo मे हमने जाना की आपको वैबसाइट के pages, title, meta tags और website के पूरे structure को इस तरह से optimize करना है जिससे हम targeted keyword को सर्च इंजिन पर high rank करा शके.


जब के Off-Page Seo मे हमे वैबसाइट का बाहर कितना प्रभाव है, हमे दूसरी website से कितनी links मिली है, जो links मिली है उनकी quality कैसी है, हमारे domain की authority क्या है और social media पर website का क्या engagement है इन सब बातों पर ध्यान देना है.

Off-Page Seo के Element

Off-Page Seo के main 4 elements है : 1. Links, 2. Trust, 3. Personal And 4. Social

1. Links : सबसे पहले सर्च इंजिन ये देखता है की आपकी साइट को कहाँ कहाँ से और कितने links मिले हुए है. फिर वो links की quality और text (anchor ) क्या है उसका समावेश किया जाता है.

2. Trust : उसके बाद website का trust उसकी domain authority, page authority, domain history और website की security को check कि जाती है.

3. Personal : इस section मे website की country और locality और author की history को भी check किया जाता है.

4. Social : इस section ने website का social media पे reputation, shares/likes और links उसका समावेश किया जाता है.

Off-Page Search Engine Optimization Step By Step Guide in Hindi
( Best Techniques With Practical Guide )

1. Website को सभी Search Engine पर Submit करे 

सबसे पहले website या blog को google, bing/yahoo और बाकी सभी सर्च इंजिन पर submit करे. website को submit करने के बाद उसको verify कर दे. 

Verify होने के बाद अपनी website की sitemaps जो की एक xml या html file होती है उसे search console मे add करे। जिससे आपके वैबसाइट पे जीतने भी page है वो एक साथ index हो शके.

उसके बाद आप robot.txt  फ़ाइल को चेक कर ले, क्यूंकी robot.txt वैबसाइट की एक ऐसी फ़ाइल है जिससे आप search engine को ये संकेत देते है की कोन सा page add करना है या कोन सा page नहीं add करना. अगर robot.txt मे गलत settings है तो वो आपकी वैबसाइट के seo के लिए danger हो सकता है.

2. Social Networking Site पर Brand Page/Account बनाए

दुनिया मे बहोत सारी popular social networking sites है. उन में से कुछ sites हमे अपनी website या business के लिए brand page free मे बनाने की service देती है. जैसे की facebook, google+, instagram और linkedin etc. 

कुछ sites पे brand page बनाने की service नहीं देती, जैसे की twitter और pinterest. इन sites पे आपकी एक अलग email id से new account बनाना होगा.

List Of Top Social Networking Sites For Create Website Brand Page/Account :

1. Facebook

2. Twitter

3. Google Plus

4. Pinterest

5. Linkedin 

6. Instagram

7. Youtube

8. Tumblr
           

इन social networking sites पे आप अपनी website के लिए brand पेज बनाकर उससे अपने लोगो को engage करके अपनी साइट के लिए search engine पर reputation बना सकते है. जिसका असर आपकी साइट की ranking पर पड़ेगा.

3. Google Business मे Site को Register करे

Google Business एक ऐसी service है जिसमे google आपको अपने business को free ने submit करने की सुविधा देता है. जिस पे आप अपनी साइट को एक company की तरह उसके domain name के साथ register करना होगा.

Register करने के बाद आपको उसे verify करना होगा. Verify होने के बाद आप उससे अपनी साइट के url को connect कर दीजिये. उससे आपको एक high quality backlink मिल जाएगी.

Google Business Page पर आप photos और videos भी share कर सकते है.

4. Blog के Niche से से Related Blog पर Comment करे

जब भी हम किसी blog की post पर अपनी website के url के साथ comment करते है तो उस ब्लॉग से हमे एक backlink मिलती है. blog comment से मिलने वाली links दो types की होता है.

1. DoFollow Backlink

2. NoFollow Backlink 

इन दोनों मे से dofollow link हमारे blog के seo एक लिए बहेतर मनी जाती है. लेकिन आज ज़्यादातर blogger अपने ब्लॉग से comment से किसी को direct dofollow link नहीं देते.

तो सबसे पहले तो ऐसे blog find करे जो आपको comments backlink देते हो. और एक nice comment लिख कर एक backlink हासिल करे.

अगर आपको ऐसे ब्लॉग न मिले तो कोई बात नहीं आप nofollow links देने वाले blog पर comment करना start कर दे. क्यूंकी google का algorithm change होता रहता है.

5. Social Bookmarking Sites पे Site को Promote करे

Social Bookmarking Sites आपकी website को promote करने के best plateform मे से एक है. इन sites पे जब आप अपने blog या website को promote करते है तो backlinks के साथ अपनी site के लिए high traffic भी पा सकते है.

List Of High PR Bookmarking Sites :

1. Digg

2. Stumbleupon
  
3. Diigo  
  
 4. Reddit

5. Bizsugar

6. Scoop.it 

7. Storify 
  
8. Myspace  

9. Fark

10. Citeulike

6. Online Forums मे Website को Promote करे

Internet पर बहोत सारे ऐसे forums है जिनपे लाखों user register करते है. इन forum पे लोग कई topics पर discussion करते है और कई active user होते है.

आप अपनी website को ऐसे forums पे promote करके बहोत अच्छी traffic और backlinks पा सकते है.

Top High DA Forum की List :

1. http://www.webproworld.com

2. http://www.webhostingtalk.com

3. http://www.warriorforum.com

4. http://www.namepros.com

5. http://www.highrankings.com/forum

6. http://forums.winamp.com

7. https://forums.gentoo.org/

8. https://forums.digitalpoint.com/

9. http://forum.joomla.org

10. http://forum.deviantart.com

सबसे पहले तो आपको सभी popular forums पर register कर के अपना account बनाना होगा. उसके बाद अपने profile के साथ अपनी website की link add करनी होगी.

7. Blog Directory मे Blog को Submit करे

Blog Directory एक ऐसी website है जिसपे लाखों ब्लॉग के url होते है. ऐसी कई Blog Directory Submission Sites है जिनपे आप अपने blog को submit करके अपने blog के लिए backlink बना सकते है.

Blog Directory Submission Sites दो प्रकार की होती है, 1.free और 2.paid.

कई sites पे आपको direct url submit करने का option मिलेगा. लेकिन कई ऐसी sites है जिनपे आपको Topic को find करके उसके अंदर url submit करना पड़ेगा.

List Of Populer Free Blog Directory Submission Sites :

1. http://www.boingboing.net

2. http://technorati.com

3. http://www.networkedblogs.com

4. http://www.elecdir.com

5. http://www.a1webdirectory.org/

6.  http://busybits.com/

7. http://www.bedwan.com/

8. http://www.digabusiness.com/

9. http://thalesdirectory.com/

10. http://generalshoppingdirectory.com/

8. Question And Answer Sites पे answer दे

World मे कई ऐसी QNA साइट है जिनपे daily लाखों प्रश्न पूछे जाते है और जवाब दिये जाते है. अगर आप इन sites पे active रहते है तो आपको new post लिखने के लिए बहोत सारे ideas भी मिल जाएंगे.

इन sites पे answer देने के लिए सबसे पहले तो आपको register करना पड़ेगा. रजिस्टर करने के बाद आप profile को complete कर दे. कई sites से आपको profile से high quility dofollow backlinks भी मिल सकती है.

उसके बाद आप अपने niche से releted quistion का सही तरीके से answer दे दे और उसमे जहां जरूर पड़े वहाँ पर post की link post कर दे.

List Of Top Quistion And Answer Sites :

1. https://www.quora.com/

2. https://answers.yahoo.com/

3. https://www.askmehelpdesk.com/  

4. http://www.theanswerbank.co.uk/

5. https://ask.fm/

6. http://www.answers.com/Q/

7. https://www.articlecity.com/

8. http://www.askdeb.com/

9. http://www.blurtit.com/

10. https://www.linkedin.com/help/linkedin?lang=en

9. Article Submission Sites पे Links Submit करे

Article  Submission Sites पे आप किसी भी topic article लिख कर submit करके link प सकते है. article submit करते समय इस बात का ध्यान रखे की आपका article uniq और high quility हो.

Low quility और ज्यादा keyword stuffing वाला article reject होने की संभावना सबसे ज्यादा है. और सही catagories को choose करे और article का title हो सके उतना uniq ही रखे.

Top Free Article Submission Sites :

1. www.thefreelibrary.com
2. www.magportal.com

3. ezinearticles.com

4. hubpages.com

5. www.brighthub.com

6. ehow.com

7. biggerpockets.com/articles

8. buzzle.com

9. articles.org

10. seekingalpha.com

10. Video Sharing Sites पे Website को Promote करे

अगर आप अपने videos को populer बनाना चाहते है तो, आप उन्हे popular video sharing sites पे upload कर दे. अगर आप ज्यादा videos नहीं create करना चाहते है तो कमसे कम एक video तो बना लीजिये.

फिर उस video को proper title, description, tags और links देकर upload करदे. क्यूंकी इन video sites मे एक तो visitor बहोत ज्यादा होते है और दूसरा page rank बहोत high होता है. जिससे आपको high quality backlinks मिलेगी.

List Of Top High PR Video Submission Sites :

1. https://www.youtube.com/

2. http://www.dailymotion.com/

3. https://vimeo.com/

4. https://vine.co/

5. http://www.ustream.tv/

6. http://www.hulu.com/

7. http://www.break.com/

8. http://www.metacafe.com

9. www.atom.com

10. www.blogtv.com

Videos viral जल्दी से हो जाते है , जबकि article का viral होना मुसकिल है. अगर आप बहेतरीन videos बनाते है तो आप अपनी website के लिए बहोत सारा traffic free मे पा सकते है.

11. Image Submission Sites पे Website को Promote करे 

Popular image sharing sites पे images share करके आप अपनी website के लिए backlinks बना सकते हो.

Image submit करते समय इस बात का ध्यान रखे की एक तो image hd होनी चाहिए और उसके title, description और url सही तरीके से optimize करना चाहिए.

Top Free Image Submission Site :

1. https://www.flickr.com/

2. https://instagram.com/

3. http://imgur.com/

4. http://www.deviantart.com/

5. https://picasa.google.com/

6. https://www.tumblr.com/

7. https://www.shutterfly.com/

8. http://www.fotolog.com/

9. http://www.imageshack.us/

10. http://www.photobucket.com/

12. Infographic Submission Sites पे Website को Promote करे

आज की तारीख मे inforgraphic internet पर बहोत populer चीज़ है. अगर आप creative infographic बनाकर उसे popular websites पे submit करते है तो आप अपनी website के लिए बहोत बेहतरीन traffic पा सकते है.

Infographic से आप अपनी साइट के लिए natural backlinks भी पा सकते हो. infographic submit करते समय इस बाट का ध्यान रखे की हर एक infographic site के लिए infographic का size difference रखे.

Top Populer Infographic Sites :

1. http://visual.ly/

2. https://infogr.am/
  
3. https://www.easel.ly/

4. http://graphs.net/  

5. http://chartsbin.com/

6. http://www.nerdgraph.com/

7. http://www.onlyinfographic.com/

8. http://topinfographic.com/

9. http://www.infographic.ca/

10. http://www.infographicpost.com/

13. Niche से Related Blog के लिए Guest Post लिखे

Guest blogging अपनी website के लिए एक backlink पाने का एक बहेतरीन तरीका है. सबसे पहले अपने blog से related ब्लॉग को find करे जो guest post accept करता है.

उसके बाद उसकी requirement के हिसाब से पोस्ट लिख कर उसे submit कर दे. इससे दोनो को फाइदा मिलेगा. सामने वाले blog को एक post मिल जाएगी और आपको एक backlink.

Guest blogging के बारे मे blogging expert मे 2 मत है. कई blogger guest blogging का समर्थन नहीं करते. उनका मानना है की अगर महेनत करके post लिखनी है तो अपने blog के लिए लिखो. कुछ हद तक ये बात भी सही है.

मैं guest blogging मे believe नहीं करता. उसका हमे थोड़े समय के लिए शायद फायदा मिले पर, end मे वो ब्लॉग के लिए ज्यादा helpful नहीं है.

Off Page Seo क्या है - Ultimate Off-Page Seo Guide in Hindi इस article को पूरा ध्यान से पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद. अगर आप और नए advance seo techniqs learn करके अपने ब्लॉग का traffic boost करना चाहते है तो ProBlogHindi Blog को subscribe कीजिये जिससे आप हमारी post सबसे पहले पढ़ सके.

अगर आप social media पर active है तो हमारे facebook pages और group को join करे and twitter पर हमारे blog को follow करे.
       
और अगर ये post helpful लगे तो उसे तुरंत share करके दूसरों की सहायता करे.